रोड सेफ्टी बिल और घायलों के लिए कैशलेस ट्रीटमेंट पॉलिसी लाएगी सरकार: पीएम मोदी

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में रोड सेफ्टी बिल और दुर्घटनाओं में जख्मी लोगों का कैशलेस ट्रीटमेंट करने की पॉलिसी लाने पर विचार करने की बात कही है। इसके अलावा उन्होंने जनता से अपने 15 अगस्त के भाषण के लिए सुझाव भी मंगवाए।
प्रधानमंत्री ने करगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि देश के किसान का जमीन से जितना नाता है, उतना ही देश के जवानों का भी है। उन्होंने कहा, ‘करगिल युद्ध में हमारा एक-एक जवान सौ-सौ दुश्मनों पर भारी पड़ा। उन वीर सैनिकों को शत-शत नमन।’
इसके बाद प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए mygov.in को अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने कहा, ’26 जुलाई को हमने mygov.in को प्रारंभ किया था। यह खुशी है कि करीब दो करोड़ लोगों ने इसे देखा। इस बार 15 अगस्त को मुझे क्या बोलना चाहिए, आप मुझे mygov.in पर सुझाव भेज सकते हैं और आकाशवाणी के पते पर चिठ्ठी भी लिख सकते हैं।’ प्रधानमंत्री ने सड़क दुर्घटनाओं पर चिंता जाहिर करते हुए कि सरकार रोड सेफ्टी बिल लाएगी और लोगों को भी जागरूक करेगी। उन्होंने कहा, ‘अभी दिल्ली की एक दुर्घटना पर मेरी नज़र पड़ी। स्कूटर चालक 10 मिनट तक तड़पता रहा, मगर किसी ने उसकी मदद नहीं की। हम रोड सेफ्टी बिल लाएंगे और पहले 50 घंटे में घायलों के कैशलेस ट्रीटमेंट की कोशिश करेंगे।’ पीएम ने कहा कि माता-पिता को भी अपने बच्चों को रोड सेफ्टी को लेकर जागरूक करना चाहिए।आखिर में पीएम ने कहा कि किसानों को अच्छे मॉनसून का फायदा मिलेगा और उनकी फसलें अच्छी होंगी। उन्होंने कहा कि हमने गांवों में 24 घंटे बिजली देने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। पीएम ने कहा कि यह काम मुश्किल है, लेकिन हम इसे करके रहेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]