तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/पटना। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर शहर के गांधी मैदान में रविवार को उपवास कार्यक्रम रखा। इस दौरान, उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। लालू ने कहा, ”कलिया नरेंद्र मोदी का पुनर्जन्म नाग के रूप में कलियुग मे हुआ है। मोदी ने पहले गुजरात को डसा। अब पूरे देश को डसने चले हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। बिहार से हम मोदी को नथुनी पहनाकर भगाएंगे। हमारी लड़ाई किसी जाति के खिलाफ नहीं, बल्कि हम सभी जाति के गरीबों के पक्ष में अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं।” बता दें कि मोदी ने शनिवार को मुजफ्फरनगर में आयोजित रैली में आरजेडी और लालू पर जमकर निशाना साधा था। मोदी ने आरजेडी को ‘रोजाना जंगलराज का डर’ पार्टी बताया था। यह भी कहा कि लालू के रेलमंत्री बनते ही बिहार में रेल प्रोजेक्ट्स रूक गए।
अनशन पर बैठने के लिए लालू प्रसाद कार्यक्रम स्थल तक टमटम से आए। कार्यक्रम में लालू के अलावा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे। आरजेडी ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर 27 जुलाई को बिहार बंद का एलान किया है। बंद से जरूरी सेवाओं, जैसे-दवा की दुकानों, अस्पताल, एंबुलेंस, बच्चों के स्कूल, स्कूली बसें और रेल सर्विस को मुक्त रखा गया है। कार्यक्रम स्थल पर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, जय प्रकाश यादव समेत कई सीनियर नेता उपस्थित थे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें : 
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : 
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें: 
हमारा ऐप डाउनलोड करें : 
हमें ईमेल करें : [email protected]