लालू प्रसाद यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी को बताया अंधा, गूंगा, बहरा धृतराष्ट्र

lalu05तहलका एक्सप्रेस

नई दिल्ली। आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने दादरी मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं। नोएडा के दादरी में बीफ रखने की अफवाह के बाद भीड़ द्वारा इखलाक की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से विपक्षी दल और कई संगठन पीएम मोदी से इस मामले पर बोलने की मांग कर रहे हैं।

अब लालू प्रसाद यादव ने भी पीएम मोदी पर जान-बूझकर चुप रहने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस मामले पर सोमवार को कई ट्वीट किए और मोदी की तुलना ‘महाभारत’ के किरदार धृतराष्ट्र से की।

लालू ने कहा, ‘यह धृतराष्ट्र अंदर से डरपोक है। दिखावे के लिए चिल्लाता है। जब बोलने की जरूरत होती है, मौन धारण कर छुप कर बैठ जाता है।’ उन्होंने अगले ट्वीट में कहा, ‘हस्तिनापुर में बैठा कलयुगी धृतराष्ट्र न सिर्फ अंधा है, बल्कि बहरा और गूंगा भी है। दुर्योधन को समाज तोड़ने के लिए नंगा नाच करने की खुली छूट है।’

लालू ने इससे पहले के ट्वीट में कहा, ‘छद्म विकास बीजेपी का अजेंडा है। सबका साथ-सबका विकास का अर्थ दरअसल ‘कुछ का साथ, सबका विनाश’ है।’

बिहार में पहले दौर की वोटिंग 12 अक्टूबर को है। मोदी बीजेपी के नेतृत्व वाले नएडीए का प्रमुख चुनावी चेहरा हैं। एनडीए और महागठबंधन के नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। बिहार बीजेपी के नेता सुशील मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि बिहार का सीएम बिहार का ही कोई शख्स बनेगा, यूपी, गुजरात या इटली में पैदा हुआ शख्स नहीं। इसके जवाब में भी लालू ने ट्वीट किया, ‘लालू-नीतीश की बिहारी जोड़ी से बेहतर बिहार को कोई जानता है क्या? इन प्रवासी गुजरातियों को बिहार का सत्यानाश नहीं करने देंगे।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button