लेट की फ्लाइट, PMO के दखल पर माफी

riतहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस के प्रधान सचिव और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू के लिए फ्लाइट में देरी किए जाने के मामले सामने आने के बाद पीएमओ और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर इंडिया से रिपोर्ट तलब की है। नागरिक उड्डयन सचिव आरएन चौबे ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘हम इन दोनों मामलों में एयर इंडिया की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।’ मंत्रालय ने एयर इंडिया को जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का आदेश देते हुए कहा है कि इसके बाद आगे बातचीत की जाएगी। पीएमओ की ओर दखल दिए जाने के बाद यह मामला और गरमा गया है।
29 जून को महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस सूबे के उच्च अधिकारियों के साथ अमेरिका जाने के लिए मुंबई से न्यू यॉर्क की फ्लाइट पर सवार हुए थे, लेकिन उनके प्रधान सचिव प्रवीन परदेसी अपना वीजा भूल आए थे, जिसके चलते फ्लाइट को करीब एक घंटे तक रोकना पड़ा था। जबकि हाल में ही में 24 जून को लेह में गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू के लिए दिल्ली आने वाली फ्लाइट को एक घंटे तक रोके जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं रिजुजू और उनके पीए को सीट देने के लिए एक बच्चे समेत तीन लोगों को विमान से उतार दिया गया। हालांकि रिजुजू ने सफाई देते हुए कहा है कि विमान की उड़ान तकनीकी खामियों की वजह से एक घंटे पहले ही तय कर दी गई थी। जिसे बाद में बदला गया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button