लैकफेड घोटाला: पूर्व एमडी बीपी सिंह पर कसा ईडी का शिकंजा

लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल मे हुए उत्तर प्रदेश श्रम निर्माण एवं सहकारी संघ लिमिटेड (लैकफेड) घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व एमडी बीपी सिंह के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है| घोटाले से अर्जित की गई संपत्तियों को ईडी ने जब्त करना शुरू कर दिया है। मंगलवार को ईडी ने कार्रवाई करते हुए लखनऊ में स्थित उनके सात भूखंडों पर कार्रवाई की। सीज की गई बेनामी संपत्तियों की कीमत करीब एक करोड़ 63 लाख रुपए आंकी जा रही है।
घोटाले में आरोपी बनाए गए लैकफेड के पूर्व एमडी बीपी सिंह के खिलाफ मंगलवार को ईडी ने बेनामी संपत्ति को सीज करने की कार्रवाई की। जिसमें उनके इंदिरानगर के सेक्टर-16 स्थित आवास, बीकेटी, नौबस्ता, इंदिरानगर और अन्य स्थानों पर स्थित भूखंडों को सीज किया। अब इन भूखंडों को ईडी की परमिशन के बिना विक्रय नहीं किया जा सकता है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक अटैच की गयी संपत्तियों की कीमत करीब 1.63 करोड़ रुपये है। ईडी जल्द ही बाकी आरोपितों की संपत्तियों को अटैच करने की कार्यवाही करेगी।
ईडी ने पूर्व में ही घोटाले को लेकर पूर्व एमडी बीपी सिंह के आवास पर छापेमारी करके घोटाले से संबंधित दस्तावेज हासिल किए थे। इसी दौरान उन्हें प्लाटों और कुछ संपत्तियों के दस्तावेज बरामद हुए थे। उक्त दस्तावेजों के परीक्षण के बाद जानकारी मिली कि बीपी सिंह ने घोटाले की रकम से करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। जिसके बाद इनके खिलाफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कार्रवाई की गई।
ईडी ने विगत 24 जुलाई को लैकफेड घोटाले के मुख्य आरोपित पूर्व एमडी बीपी सिंह के इंदिरानगर स्थित आवास, पूर्व जीएम पंकज अग्रवाल के अलीगंज, पूर्व चीफ इंजीनियर गोपाल शरण श्रीवास्तव के गोमतीनगर व एकाउंटेंट अनिल अग्रवाल के सेक्टर नौ इंदिरानगर स्थित आवास पर छापेमारी करके कई अहम सुबूत जुटाये थे। ईडी ने चारों आरोपितों के ठिकानों से मिले संपत्तियों की दस्तावेजों की पड़ताल के बाद उन्हें अटैच करने की कवायद शुरू कर दी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]