लो अब यहां भी हो गई कंडोम की कमी

नई दिल्ली। जीबी रोड़ के बारे में शायद ही कोई न जानता हो। यहां की एक अपनी जिंदगी है। जिस कारण पिछले कई महीनों से जीबी रोड इलाके में कंडोम की सप्लाई बंद है। दरअसल, एड्स और दूसरे यौन रोगों की रोकथाम के लिए दिल्ली एड्स कंट्रोल सोसाइटी मुफ्त में यहां कंडोम की सप्लाई करती है।
जीबी रोड में कंडोम की सप्लाई बंद होने की खबर दिल्ली महिला आयोग (DCW) के हवाले से आई है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जीबी रोड का दौरा किया था। सेक्सकर्मियों की ओर से कंडोम की सप्लाई में कमी की शिकायत की गई। आलम यह है कि उन्हें कंडोम खरीदने के लिए अपने पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं।
जीबी रोड में करीब पांच हजार से ज्यादा वैश्याएं रहती हैं। एक आंकड़े के अनुसार यहां हर महीने करीब छह लाख कंडोम का इस्तेमाल होता है। महिला आयोग ने हालात का जायजा लेने के बाद दिल्ली एड्स कंट्रोल सोसाइटी को खत लिखकर कंडोम सप्लाई के बारे में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और पूछा है कि सप्लाई क्यों बंद की गई।
दिल्ली एड्स कंट्रोल सोसाइटी के बारे में और जानकारी के लिए जब आप इसकी वेबसाइट पर जायेंगे तो निराशा होगी और हैरानी भी। वेबसाइट के ज्यादातर सेक्शन 23 मार्च, 2014 के बाद से अपडेट ही नहीं हुए। विश्व में एड्स से ग्रसित कितने रोगी हैं, भारत या दिल्ली में ही कितने रोगी हैं, इसकी आखिरी गिनती दिल्ली एड्स कंट्रोल सोसाइटी के पास केवल 2007 तक की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]