वाराणसी: बारिश की वजह से मोदी का दौरा रद्द, स्टेज सजा रहे मजदूर की करंट से मौत

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/वाराणसी। प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी का वाराणसी दौरा एक बार फिर तेज बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है। मोदी गुरुवार को यहां दोपहर तीन बजे पहुंचने वाले थे। उन्हें यहां ट्रॉमा सेंटर के उद्धाटन के साथ ही और भी कई योजनाओं को लांच करना था। पिछले महीने 28 जून को भी भारी बारिश के कारण मोदी का दौरा रद्द किया गया था। तब पीएम ने माफी भी मांगी थी। इसके पहले गुरुवार सुबह मोदी के लिए जो स्टेज सजाया जा रहा है उस पर फ्लॉवर डेकोरेशन कर रहे एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई थी। मोदी के इस प्रोग्राम के लिए 9 करोड़ रुपए का वॉटरप्रूफ टेंट लगाया गया था साथ ही कीचड़ से बचने के लिए वुडन फ्लोरिंग भी की गई थी।मोदी 28 जून को यहां आने वाले थे लेकिन तब भारी बारिश के कारण उनका दौरा रद्द करना पड़ा था और खुद पीएम ने इसके लिए जनता से माफी मांगी थी।पीएम के दौरे के पहले एक दुखद खबर भी आई। दरअसल, मोदी के प्रोग्राम के लिए जो स्टेज तैयार किया जा रहा था, उस पर गुरुवार सुबह एक मजदूर की फ्लॉवर डेकोरेशन करते समय करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक बुधवार रात से ही स्टेज डेकोरेशन का काम चल रहा था। यहां वेस्ट बंगाल से आया मजदूर देवनाथ (20) भी काम कर रहा था। तभी देवनाथ को करंट लगा। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान सुबह 8 बजे उसकी मौत हो गई।
पिछले महीने कैंसल हो गया था प्रोग्राम
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]