वीके सिंह ने कहा- हिंदी सम्मेलन में सिर्फ शराब पीने आते थे कुछ साहित्यकार

भोपाल। दसवां विश्व हिंदी सम्मेलन यहां 10 सितंबर से शुरू हो रहा है, लेकिन विवाद अभी से शुरू हो गया है। कई नामी साहित्यकारों को नहीं बुलाए जाने के सवाल पर विदेश राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने कहा कि कुछ साहित्यकार हिंदी सम्मलेन में सिर्फ शराब पीने आते थे। सम्मेलन का आयोजन सिंह का मंत्रालय ही करता है।
सिंह से जब पूछा गया कि इस आयोजन में ज्यादातर साहित्यकारों की उपेक्षा की गई और आपने कई बड़े नामों को इसमें आमंत्रित नहीं किया तो उसके जवाब में उन्होंने यह बात कही। इस बयान का साहित्यकारों ने विरोध भी शुरू कर दिया है।
वीके सिंह इससे पहले भी अपने बयानों के कारण विवाद में फंस चुके हैं। उन्होंने हिंसाग्रस्त यमन से भारतीयों को निकाले जाने के मिशन की तुलना पाकिस्तान दूतावास के कार्यक्रम में जाने से कर दी थी। इस तुलना पर जब विवाद हुआ तो उन्होंने मीडिया पर ही एक आपत्तिजनक टिप्पणी कर डाली थी। उन्होंने ट्वीट किया था, ”दोस्तो, आप प्रेस्टीट्यूट्स से और क्या उम्मीद कर सकते हैं।”
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]