वीके सिंह पर बवाल बढ़ा, कैबिनेट से हटाने की मांग

नई दिल्ली। फरीदाबाद में जलाए गए दलित बच्चों की तुलना कुत्ते से करने वाले केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह के बयान पर राजनीतिक बवाल बढ़ गया है। विभिन्न विपक्षी दल उन्हें मंत्रीमंडल से हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार शाम तक का अल्टिमेटम भी दे दिया है।
VK Singh’s statement is shameful and prosecutable under SC/ST Act. A case should be registered against him immediately(1/4)
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) 1445503747000
इस बयान को शर्मनाक बताते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि वीके सिंह को आज शाम से पहले ही मंत्रीमंडल से हटा देना चाहिए। उन्होने लिखा है, ‘अगर मोदीजी सच में दशहरा मनाना चाहते हैं उनको अपने कैबिनेट से बुराई और अहंकार से मुक्त करना चाहिए। आज शाम से पहले वीके सिंह को कैबिनेट से बाहर निकाल देना चाहिए।’ आम आदमी पार्टी की ओर से वीके सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है।
वीके सिंह ने भी अपने इस बयान पर सफाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘मेरा बयान किसी तरह की तुलना करना नहीं था। मैंने और मेरे आदमियों ने जात, नस्ल, धर्म से ऊपर उठकर देश की खातिर जान दांव पर लगाई। मैं आज भी उसी भावना के साथ अपने देश की सेवा करने के लिए तैयार हूं और हमेशा रहूंगा।’
My statement wasn’t intended 2draw an analogy. My men & I put our lives on the line 4the nation irrespective of caste,creed & religion.(1/n)
— Vijay Kumar Singh (@Gen_VKSingh) 1445500062000
लेकिन विपक्षी दलों को वीके सिंह की यह सफाई संतुष्ट नहीं कर पा रही है। सीपीएम नेता बृंदा करात ने वीके सिंह को जातिवादी कहते हुए उन पर केस दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा, ‘वीके सिंह जातिवादी आदमी है, इस बयान के बाद ये बिल्कुल स्पष्ट हो गया है। उन पर एससी/एसटी ऐक्ट के तहत केस दर्ज होना चाहिए और उन्हें मंत्रीमंडल से हटाना चाहिए।’
हालांकि वीके सिंह ने इस बयान को गलत तरीके से पेश करने के लिए मीडिया पर दोष मढ़ा है। उन्होंने कहा कि जिस पत्रकार ने ऐसा किया उसे आगरा के पागलखाने में भेज देना चाहिए। उनकी पार्टी बीजेपी भी उनके साथ खड़ी है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने इस बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा कि वीके सिंह अपना स्पष्टीकरण दे चुके हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]