वॉशिंगटन सुंदर का ड्रीम डेब्यू: 9वीं गेंद पर चटकाया पहला विकेट

मोहाली। बुधवार को मोहाली में रोहित शर्मा की तूफानी पारी के बाद वॉशिंगटन सुंदर ने भारतीय प्रशंसकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस युवा खिलाड़ी के लिए उसका यह ड्रीम डेब्यू साबित हुआ. वॉशिंगटन ने 9वीं गेंद पर अपने करियर का पहला विकेट चटकाया, वो भी बोल्ड कर. श्रीलंकाई बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने उनकी फिरकी पर अपना विकेट गंवा बैठे.

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली वनडे में वॉशिंगटन सुंदर को डेब्यू कराया गया. तमिलनाडु के यह उदीयमान ऑलराउंडर पार्थिव पटेल के बाद सबसे कम उम्र में टीम इंडिया की ओर से वनडे में पदार्पण करने वाले खिलाड़ी हैं.

सुंदर ने 18 साल 69 दिन में, जबकि पार्थिव ने 2003 में 17 साल 301 दिन में वनडे डेब्यू किया था. कुल मिलाकर भारत की ओर से वनडे खेलने वाले सुंदर 220वें खिलाड़ी बने. उनसे पहले धर्मशाला वनडे में श्रेयस अय्यर ने वनडे डेब्यू किया था.

टीम इंडिया: कम उम्र में वनडे डेब्यू करने वाले खिलाड़ी

16 साल 238 दिन सचिन तेंदुलकर

17 साल 222 दिन मनिंदर सिंह

17 साल 288 दिन हरभजन सिंह

17 साल 301 दिन पार्थिव पटेल

17 साल 320 दिन लक्ष्मी रतन शुक्ला

17 साल 338 दिन चेतन शर्मा

18 साल 069 दिन वॉशिंगटन सुंदर

FACTS : वॉशिंगटन सुंदर

1.वॉशिंगटन सुंदर ने आईपीएल में सबसे कम उम्र में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड हासिल करने का रिकॉर्ड बनाया. 17 साल 223 दिनों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे आईपीएल खिलाड़ी बने. अब तक 18 वर्ष की उम्र से पहले किसी खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच हासिल नहीं हुआ था.

2.इसके साथ ही उन्होंने एक और कारनामा किया. आईपील के किसी एक पारी में सबसे कम उम्र में तीन विकेट हासिल करने का भी रिकॉर्ड बना डाला. उन्होंने कामरान खान के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा.

सबसे कम उम्र में तीन विकेट ( 3-wkt haul)

17 साल 223 दिन वाशिंगटन सुंदर, 2017

18 साल 044 दिन कामरान खान, 2009

18 साल 169 दिन प्रदीप सांगवान, 2009

18 साल 181 दिन जयदेव उनादकट, 2010

आखिर कैसे पड़ा ये नाम- वॉशिंगटन सुंदर

3. दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर का नाम वॉशिंगटन से प्रेरित है. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, वॉशिंगटन सुंदर के पिता एम. सुंदर के अनुसार उन्होंने बेटे का नाम अपने गॉडफादर पीडी वॉशिंगटन के नाम पर रखा है.

4. ये वही अनकैप्ड वॉशिंगटन सुंदर थे, जिन्हें पुणे की टीम में स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में शामिल किया था. अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया की वजह से आईपीएल-10 से बाहर हो गए थे.

5. वाशिंगटन सुंदर 1999 में चेन्नई में पैदा हुए. 11 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू किया. पहली बार चेन्नई में सेकंड डिविजन लीग खेली.

6. सुंदर दाएं हाथ के ऑफ स्पिनर हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. वे डेथ ओवर्स में तेजी से रन बना सकते हैं.

7. नेट्स पर गेंदबाजी कर राइजिंग पुणे सुपरजायंट के कप्तान स्टीव स्मिथ को खासा प्रभावित किया, जिसके बाद उन्हें टीम में मौका दिया गया.

8. वाशिंगटन 2014 में 15 साल की उम्र में भारत की अंडर-19 टीम में शामिल कर लिए गए. भारत के 2016 के अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल तक के सफर में सुंदर का बड़ा योगदान रहा.

9. अंडर-19 में परफॉर्मेंस के बूते वॉशिंगटन सुंदर ने अक्टूबर 2016 में तमिलनाडु की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू किया. हालांकि पहले मैच में उन्हें गेंदबाजी की मौका नहीं मिला. ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में ठोस 40 रन बनाए.

10. 2016 की तमिलनाडु प्रीमियर लीग में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया. 9 मैचों में 12 के एवरेज से 11 विकेट निकाले. इकोनॉमी रेट 5.54 रहा.

11. वाशिंगटन सुंदर तमिलनाडु की उस टीम में रहे, जिसने 2017 की विजय हजारे ट्रॉफी और देवधर ट्रॉफी जीती.

12. वॉशिंटगन सुंदर राइजिंग पुणे सुपरजायंट के ट्रायल में हिस्सा लिया. जम्मू और कश्मीर और भारतीय टीम से खेल चुके परवेज रसूल से उनकी टक्कर थी. कम अनुभवी होने के बावजूद सुंदर को टीम में मौका मिल गया.

13. वॉशिंगटन का परिवार का क्रिकेट से खासा जुड़ाव रहा है. पिता सुंदर उनके शुरुआती कोच रहे. बहन एमएस शैलजा भी क्रिकेट खेल चुकी हैं.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button