व्यापम घोटाला: जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन दिल्ली में मृत पाए गए

vyapamभोपाल। जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर अरुण शर्मा रविवार सुबह दिल्ली के द्वारका स्थित उत्पल में होटल मृत पाए गए। वे शनिवार को ही इस होटल में ठहरे थे और बताया जाता है कि रविवार सुबह उन्हें फ्लाइट लेनी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पिछले साल 4 जुलाई को जबलपुर के इसी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर डी. के. सकाले की भी संदेहास्पद परिस्थितियों में मौत हुई थी। डॉक्टर अरुण शर्मा जबलपुर मेडिकल कॉलेज के रेडियॉलजी डिपार्टमेंट के डीन थे। उन्होंने महीने भर पहले ही डीन का पदभार संभाला था। सूत्रों के मुताबिक वह रविवार को होटल के अपने रूम में मृत पाए गए। डॉक्टर शर्मा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की इंस्पेक्शन टीम के सदस्य के तौर पर अगरतला के लिए रवाना होने वाले थे। लगातार दो डीन की मौत के बाद व्यापम मामले में फंसे राज्य के मेडिकल कॉलेजों के डीन के बीच चिंता की लहर है। ऐसा इसलिए क्योंकि डीन अरुण शर्मा की मौत को भी व्यापम से जोड़ के देखा जा रहा है। व्यापम मामले से जुड़े सूत्रों ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि डॉक्टर शर्मा पर पिछले काफी दिनों से उन छात्रों द्वारा दबाव डाला जा रहा था जो व्यापम घोटाले में फंसे थे। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने बताया, ‘IMA अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर तिवारी के अनुसार डीन अरुण शर्मा ने 2 दिन पहले STF को व्यापम में जुड़े 200 दस्तावेज सौंपे थे।’ इससे पहले डॉक्टर सकाले के अलावा बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर एल. पी. वर्मा भी व्यापम मामले में फंसे छात्रों के द्वारा लागातार धमकियां मिलने की वजह से करीब एक महीने की छुट्टी पर चले गए थे। इसके अलावा ग्वालियर के गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर जी. एस. पटेल ने भी मेडिकल एजुकेशन डिपार्टमेंट के उच्चाधिकारियों से शिकायत की है कि उनकी जान को व्यापम मामले से जुड़े लोगों से खतरा है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button