व्यापम घोटाले में पूछताछ का सामना कर रहे कांस्टेबल का शव पंखे में लटकता मिला

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/भोपाल। व्यापम घोटाला वाकई खूनी होता जा रहा है. अब इस मामले में एक और मौत का खुलासा हुआ है. व्यापम घोटाले में पूछताछ का सामना कर रहे एक कांस्टेबल का शव मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में एक कमरे में पंखे में लटकता पाया गया. शुरुआती जांच के मुताबिक कांस्टेबल के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. एसपी का कहना है कि कांस्टेबल की मौत का व्यापम घोटाले से कोई लेना देना नहीं है. गौरतलब है कि सोमवार तड़के 5 बजे सागर पुलिस एकेडमी के तालाब में कूदकर जान देने वाली अनामिका कुशवाहा नाम की सब इंस्पेक्टर का व्यापम के जरिए इस पद के लिए चयन हुआ था. व्यापम घोटाले में हर दिन एक नया विवाद और मृत्यु का मामला सामने आ रहा है. पिछले चार दिनों में इससे जुड़े चार लोगों की जानें जा चुकी हैं . आजतक के विशेष संवाददाता अक्षय सिंह और जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डीन की मौत के बाद एक महिला ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की आत्महत्या और अब पुलिस हवलदार की मौत का ये नया मामला सामने आया है.
सीबीआई जांच से शिवराज ने किया परहेज
व्यापम घोटाले से संबंधित लोगों की लगातार मौत हो रही है, वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि मौतों को अनावश्यक रूप से व्यापम से जोड़ा जा रहा है. आज तक से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम ने कहा कि उनकी सरकार किसी जांच के लिए तैयार है, लेकिन वह अपनी ओर से सीबीआई जांच की पहल नहीं करेंगे.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]