शीना मर्डर केसः इंद्राणी मुखर्जी की बेटी के कत्ल के वक्त कार में सो रहे थे संजीव खन्ना?

कोलकाता। इंद्राणी मुखर्जी के दूसरे पति संजीव खन्ना से पूछताछ कर चुकी मुंबई पुलिस ने कोलकाता की एक कोर्ट को बताया है कि खन्ना न केवल शीना बोरा के कत्ल में शामिल था बल्कि इसकी साजिश से भी जुड़ा हुआ था।
पुलिस के मुताबिक इंद्राणी ने वर्ली के एक होटल में संजीव खन्ना के लिए कमरा भी बुक कराया था ताकि कत्ल के दिन कोलकाता से मुंबई आ सके। मीडिया कारोबारी इंद्राणी मुखर्जी की बेटी शीना बोरा की हत्या 24 अप्रैल, 2012 को हुई थी।
अलीपुर कोर्ट के सामने मुंबई पुलिस ने इंद्राणी के हवाले से यह भी दावा किया है कि किस तरह से उसने 23 अप्रैल को रायगढ़ के जंगली इलाके में ‘लाश को ठिकाने लगाने के लिए सही जगह की टोह’ ली थी।
पुलिस के मुताबिक इसके बाद ही इंद्राणी ने संजीव खन्ना को फोन पर प्लान के बारे में बताया।
हालांकि खन्ना का कहना है कि मुंबई से उन्हें उनकी बेटी विधि से मिलने के लिए बुलाया गया था न कि शीना से। उनका दावा है कि वह इंद्राणी के साथ एक SUV में बैठे तो थे लेकिन थोड़ी देर बाद उनकी आंख लग गई। इस SUV को श्याम राय चला रहा था। संजीव खन्ना का कहना है कि जब आंख खुलने पर उन्होंने शीना को अपने पास मरा हुआ देखा।
लेकिन संजीव खन्ना इस केस के दो अहम सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। पहला यह कि क्या शीना ने कत्ल के वक्त बचाव में शोर मचाने की कोशिश नहीं की थी और दूसरा यह कि आखिर किस वजह से वह तीन सालों से चुप थे, यह जानते हुए भी कि शीना की हत्या की गई थी।
इस बीच अलीपुर कोर्ट ने संजीव खन्ना की पांच दिनों की ट्रांजिट रिमांड के लिए मुंबई पुलिस को मंजूरी दे दी है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]