शैतान को लालू का ही पता कैसे मिलाः नरेंद्र मोदी

मुंगेर। बीफ मामले पर विवादित बयान देकर फंसे आरजेडी चीफ लालू यादव को पीएम मोदी ने भी घेर लिया है। मुंगेर में आयोजित चुनावी रैली में गोमांस विवाद से लेकर यदुवंश मुद्दे पर पीएम ने महागठबंधन को खूब लताड़ा। लालू यादव के ‘शैतान’ वाले बयान पर भी मोदी ने उनकी खूब आलोचना की और जनता को उन्हें वोट न करने के लिए कहा।
कांग्रेस द्वारा लगाए गए आपातकाल के समय जयप्रकाश नारायण को हुई बीमारी पर मोदी पर ने कहा, ‘जेपी का समर्थन करने वाले लोग आज कांग्रेस के साथ हैं और लोहिया का नाम लेने वाले हमें कांग्रेस का पानी पी-पीकर कोस रहे हैं।’ लालू यादव पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘गुजरात भारत में श्वेत क्रांति का पर्याय बना। हमने कृष्ण की परंपरा निभाई, लेकिन आप (लालू यादव) क्या-क्या खा गए। आप यदुवंशियों के समर्थन से सत्ता में पहुंचे, लेकिन अब उनका अपमान कर रहे हैं।’
गोमांस विवाद पर लालू यादव के ‘शैतान’ वाले बयान की पीएम मोदी ने खूब आलोचना की। गौरतलब है कि लालू यादव ने बयान दिया था, ‘हिंदू भी बीफ खाते हैं’, लेकिन अगले ही दिन उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि किसी शैतान पत्रकार ने उनके मुंह से यह बात बुलवाई। इस पर पीएम ने कहा,
मोदी ने व्यंग्य करते हुए जनता से पूछा कि क्या उनके शरीर में कभी शैतान आ सकता है। जनता ने इसका जवाब दिया, ‘नहीं’। इस पर मोदी ने कहा, शैतान ने जहां का पता खोज लिया है, हम उस तरफ देखेंगे भी नहीं।’
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस की सामने से लड़ने की हिम्मत नहीं है, ऐसे में वह पीछे से आ रही है। लालू-नीतीश पर हमला करते हुए मोदी ने कहा, ‘बड़े-छोटे भाई ने 25 साल तक राज किया। इस दौरान मुख्य कारोबार अपहरण और रेत खनन था। बिहार सरकार के आंकड़ों के मुताबिक जनवरी से जुलाई तक चार हजार अपहरण हुए। ऐसे में बिहार की जनता को जंगलराज और विकासराज में से किसी एक को चुनना है।’
पीएम मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए आरजेडी प्रवक्ता मनोज झा ने कहा, ‘हमें पीएम से इतने निचले स्तर के विमर्श की अपेक्षा नहीं थी। पीएम फिजूल मुद्दों पर बात करके जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]