साइकिल चला-चला कर सरकार बना ली: अखिलेश

लखनऊ। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ साइकिल मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि साइकिल गरीबोंं की साथी है। साइकिल चला-चलाकर आज सरकार बना ली इसलिए साइकिल चलाने में शर्म कैसी। उन्होंने कहा कि मुझे साइकिल चलाने में कोई शर्म नहीं आती।
साइकिल कारोबार बढ़ाएंगे
मोतीमहल लॉन में लगे साइकिल मेले में साइकिल के पुर्जों से लेकर सबकुछ है। साइकिल के लिए जरूरी हर उपकरण की प्रदर्शनी है। हवा भरने वाले पंप भी हैं। साइकिल की उपयोगिता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि साइकिल कारोबार बढ़ाने के लिए राज्य सरकार हर संभव व्यापारियों की मदद करेगी। उन्होंने कहा कि अफसर भी अब साइकिल चलाने लगे हैं। हमें खुशी है कि लोग साइकिल चला रहे हैं।
यूपी में तेजी से विकास हो रहा है
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में तेजी से विकास हो रहा है। विकास की जिन योजनाओं को हमने यूपी में काम किया। आज उन योजनाओं की दूसरे राज्यों में नकल हो रही है। कैसे कराया विकास यह पूछ रहे हैं। अब वक्त है थोड़ा सचेत रहने का। मुख्यमंत्री ने कहा कि कई विरोधी हमारे बीच में फूट डालने का काम करेंगे लेकिन हमे उससे सावधान रहना होगा। हम अपने कार्य और एकता से ही प्रदेश का विकास कर पाएंगे और आगे भी सरकार बना पाएंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]