सुमो का पलटवार, लालू को बोलने की तमीज नहीं, हमेशा बिहार को शर्मिंदा किया

पटना। पूर्व डिप्टी सीएम और सीनियर बीजेपी लीडर सुशील कुमार मोदी ने आज जेडीयू नेता और सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि वे आंसुओं की राजनीति कर रहे हैं। गौर हो कि नीतीश ने केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेताओं को संवेदनहीन कहा था। उन्होंने दलित बच्चे को जलाकर मार देने की घटना की तुलना कुत्तों से करने को बीजेपी नेताओं की मानसिकता करार दिया था।
क्या कहा सुमो ने
पूर्व डिप्टी सीएम ने लालू यादव और जेडीयू नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि दूसरे राज्य की हर घटना पर इनकी संवेदना छलकने लगती है। इन लोगों ने आंसुओं का भी राजनीतिकरण कर दिया है। सुमो ने ये बातें ट्विटर हैंडल @SushilModi पर कही। हरियाणा के मसले को लेकर बीजेपी की निंदा करने वाले लालू और नीतीश 21 अक्टूबर को भी सुमो का निशाना बने थे।
पूर्व डिप्टी सीएम ने लालू यादव और जेडीयू नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि दूसरे राज्य की हर घटना पर इनकी संवेदना छलकने लगती है। इन लोगों ने आंसुओं का भी राजनीतिकरण कर दिया है। सुमो ने ये बातें ट्विटर हैंडल @SushilModi पर कही। हरियाणा के मसले को लेकर बीजेपी की निंदा करने वाले लालू और नीतीश 21 अक्टूबर को भी सुमो का निशाना बने थे।
गैंगरेप दलित हत्या पर चुप थे नीतीश!
‘सासाराम में दलित लड़कियों से गैंगरेप हुआ हो या लखीसराय में दो दिन पहले मामूली बात पर दलित की हत्या की गई, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का दलित प्रेम नहीं जगता। वे न पीड़तों को न्याय दिलाते हैं, न उनके आंसू पोछने जाते हैं। (पर) दूसरे राज्य की हर घटना पर इनकी संवेदना छलकने लगती है। इन लोगों ने आंसुओं का भी राजनीतिकरण कर दिया है।’
‘सासाराम में दलित लड़कियों से गैंगरेप हुआ हो या लखीसराय में दो दिन पहले मामूली बात पर दलित की हत्या की गई, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद का दलित प्रेम नहीं जगता। वे न पीड़तों को न्याय दिलाते हैं, न उनके आंसू पोछने जाते हैं। (पर) दूसरे राज्य की हर घटना पर इनकी संवेदना छलकने लगती है। इन लोगों ने आंसुओं का भी राजनीतिकरण कर दिया है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]