सोमनाथ मंदिर में राहुल के सच स्वीकारने से कांग्रेस असहज, दिया सफाई- राहुल हिंदू ही नहीं, जनेऊधारी हिंदू हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा सोमनाथ के मंदिर में ग़ैर-हिंदू दर्शनार्थियों के लिए रखे रजिस्टर में साइन करने से विवाद खड़ा हो गया है. आपको बता दें कि इस रजिस्टर में उन लोगों को हस्ताक्षर करने होते हैं, जो हिंदू नहीं हैं. ऐसे में बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमलावर हो गई और राहुल गांधी के हिंदू होने पर सवाल खड़ा कर दिया. वहीं कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस गलती की असल वजह बताई. हालांकि इस बीच कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला कुछ ऐसा कह गए, जिससे कांग्रेस दोबारा विवादों में घिर सकती है.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल सिर्फ हिंदू ही नहीं जनेऊधारी हिंदू हैं. बीजेपी के किसी के हाथ में कुछ नहीं है. सबकुछ मोदी और शाह के हाथ में हैं. रामविलास पासवान ने कहा कि उनके हाथ में कुछ नहीं है. वहीं कांग्रेस ने यह भी कहा कि राहुल गांधी भगवान शिव के भक्त हैं और उनके खिलाफ साजिश करने वालों को भगवान माफ नहीं करेंगे.

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले राहुल ने गुजरात के पाटन में वीर मेघमाया मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद कहा था, ‘मैं शिव का भक्त हूं, सच्चाई में विश्वास रखता हूं, बीजेपी जो भी कहे मैं अपनी सच्चाई में विश्वास रखता हूं.’ कांग्रेस ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने रजिस्टर में हस्ताक्षर नहीं किया था. दीपेंद्र हुड्डा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा है कि उनकी पार्टी को नहीं पता है कि राहुल गांधी के हवाले से उनका किसने किया है. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी अपने नाम में स्वयं को राहुल गांधी जी क्यों लिखेंगे. सूत्रों के अनुसार उनकी और अहमद पटेल की ओर से कांग्रेस पार्टी के मीडिया को-आर्डिनेटर मनोज त्यागी ने विजिटर बुक में एंट्री की थी.

आपको बता दें कि इस बार राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी ऐसा कर चुनाव में शॉफ्ट हिंदुत्व का सहारा ले रही है. ऐसे में बीजेपी खेमे में हिंदू वोटबैंक हाथ से जाने का खतरा मंडरा रहा है. यही वजह है कि राहुल की इस चूक का बीजेपी फायदा लेने की सोच रही है.

‘किया हिंदू धर्म का पालन’

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि यह सब भाजपा की साजिश है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है. सुरजेवाला ने बीजेपी को इतना नीचे नहीं गिरने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी द्वारिकाधीश का आशीर्वाद लेने जायें तो इसमें भी बीजेपी को एतराज है. रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मीडिया के कुछ लोगों का इस्तेमाल कर फर्जी रजिस्टर की कॉपी वायरल की गयी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी न सिर्फ हिंदू हैं, बल्कि वे जनेऊधारी हिंदू हैं. पिता के शव की अस्थियां चुनने का काम हो या बहन की शादी हो, इन सभी में उन्होंने हिंदू धर्म का पालन किया. सुरजेवाला ने बीजेपी से कहा कि कहा कि पाताल से भी नीचे नहीं गिराइए.

हो सकता है विवाद

आपको बता दें कि कांग्रेस के जनेऊधारी हिंदू बयान पर भी विवाद हो सकता है. बीजेपी पहले से ही कांग्रेस पर गुजरात चुनाव में जातिवाद चुनाव का आरोप लगा रही. ऐसे में कांग्रेस के इस बयान से दलित वर्ग नाराज हो सकते हैं. जनेऊ की पहचान उच्च जाति से जुड़ी हुई है, ऐसे में आरक्षण, रोजगार जैसे मुद्दों पर पाटीदार को अपने साथ करने वाली कांग्रेस कहीं इस बयान से दलित समाज के वोटों का नुकसान न कर बैठे.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button