स्टिंग ऑपरेशन में शराब कारोबारी से रिश्वत लेते दिखे उत्तराखंड सीएम हरीश रावत के निजी सचिव

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत के बहाने भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है। पार्टी ने बुधवार को मुख्यमंत्री रावत के निजी सचिव के खिलाफ एक स्टिंग जारी किया है। भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने सचिव के साथ मिलकर आबकारी नियमों में बदलाव करते हुए शराब ठेका देने की प्रक्रिया में बिचौलियों को शामिल किया और शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके सचिव मोहम्मद शाहिद द्वारा शराव के ठेकों के लाइसेंस देने में पैसे लेने संबंधी स्टिंग पर कहा कि है कि स्टिंग की सीडी की जांच कराई जाएगी। जांच में अगर सचिव दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी बीएस सिद्धू को सीडी कब्जे में लेने को कहा गया है। रावत ने कहा है कि हाई कमान को उनपर पूरा भरोसा है। भाजपा ने इस मामले में मुख्यमंत्री रावत का इस्तीफा मांगा है, जबकि रावत ने आरोपों पर जवाब देते हुए स्टिंग की सत्यता पर सवाल उठाए हैं।
मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि शराब के ठेकों का वितरण लॉटरी सिस्टम द्वारा किया जाता है जो पहले ही हो चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें वेंडिंग स्तर पर ही मध्यस्थ शामिल हैं। भाजपा नेता निर्मला सीतारमन ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टिंग ऑपरेशन जारी करते हुए कहा कि इस स्टिंग ऑपरेशन में मुख्यमंत्री के सचिव मोहम्मद शाहिद बिचौलिए से बात करते और घूस लेते नजर आ रहे हैं। सीतारमन की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद देहरादून में नेता प्रतिपक्ष अजय भट्ट ने कहा कि शराब कारोबार में सरकार द्वारा माफिया से अंडर टेबल एग्रीमेंट का आरोप आज साबित हो गया। मुख्यमंत्री के इस चहेते अधिकारी को गुजरात से यहां उत्तराखंड को लूटने के लिए लाया गया था। मुख्यमंत्री तत्काल इस्तीफा दें और उस भ्रष्ट अधिकारी को गिरफ्तार किया जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]