अपने खिलाफ फतवे पर आलिया ने कहा, मुझे राजनीति में न घसीटें, पढ़ाई करने दें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में कृष्ण की वेशभूषा में गीता का पाठ करने वाली आलिया खान के खिलाफ उलेमाओं ने फतवा जारी किया है. इस फतवे पर आलिया खान का कहना है कि उसे राजनीति में न घसीटें, उसे पढ़ाई करने दी जाए। मीडिया में आ रही ख़बरों के अनुसार आलिया ने कहा ‘मैनें कृष्ण की वेशभूषा धारण की। प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर गीता पाठ किया। उसने कहा कि इस्लाम इतना कमजोर नहीं है कि उसे इस्लाम से निकाल दिया जाए, वो भी सिर्फ इसलिए कि मैंने वेशभूषा धारण करके गीता का पाठ किया। उन्होंने फतवा जारी किया है लेकिन मैं प्रार्थना करती हूं कि मुझे राजनीति में न घसीटा जाए।

इस प्रतियोगिता का आयोजन लखनऊ में किया गया था। इसका आयोजन प्रदेश स्तर पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आयोजित किया था।  कार्यक्रम में आलिया खान ने गीता का पाठ किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी जमकर तारीफ की थी।

इसके बाद देवबंद के उलमा ने आलिया पर नाराजगी जाहिर की थी। उनहोंने कहा है कि इस्लाम मुस्लिम बच्चों को इस तरह के कार्यक्रम में हिस्सा लेने की इजाजत नहीं देता है। ऑनलाइन फतवा विभाग संस्था के चेयरमैन मुफ्ती अरशद फारुकी ने कहा कि मुस्लिम तालिब इल्म (छात्रा) को गीता के श्लोक पढ़ना और श्रीकृष्ण का रूप धारण करने की इस्लाम इजाजत नहीं देता। यह शिर्क कहलाता है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button