आसाराम रेप केस : तारीख-दर-तारीख जानिए कब, क्या-क्या हुआ?

जोधपुर। एक नाबालिग के साथ यौनचार करने के आरोप में लगभग पिछले 5 सालों से जोधपुर जेल में बंद आसाराम पर बुधवार (25 अप्रैल) को कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है. आसाराम के समर्थक किसी तरह की हिंसा को अंजाम ना दे, इसलिए कोर्ट रूम को जेल के अंदर ही लगाया गया है. सुबह 8.30 बजे से इस मामले की सुनवाई होने वाली है. प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से जोधपुर की सीमा को सील कर दिया गया है और जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है. इन पांच सालों में इस मामले में कब-कब और क्या-क्या हुआ आइए जानते हैं

15 अगस्त 2013 : रिपोर्ट्स के मुताबिक जोधपुर के पास स्थित मणाई गांव में एक फॉर्म हाउस में आसाराम ने एक नाबालिग लड़की का यौन शोषण किया.

19 अगस्त 2013 : इस दिन पीड़िता और उसके परिजनों ने दिल्ली के कमला नगर स्थित पुलिस थाने में आसाराम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित परिवार की ओर से केस दर्ज कराने के बाद पुलिस ने देर रात 1 बजकर 5 मिनट पर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और 2 बजकर 45 मिनट पर मुकदमा दर्ज किया.

20 अगस्त 2013 : पीड़िता के बयान दर्ज कर पुलिस ने कमला नगर थाने में दर्ज जीरो एफआईआर को जोधपुर भेजा और मामले की छानबीन शुरू करवाई.

21 अगस्त 2013 : दिल्ली पुलिस के केस रेफर करने के बाद जोधपुर पुलिस ने शाम सवा 6 बजे मामला दर्ज किया. आसाराम के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 342, 376, 354 (ए), 506, 509 व 134 के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

31 अगस्त 2013 : शुरुआती छानबीन के बाद जोधपुर पुलिस की एक टीम ने मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आसाराम को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आसाराम के खिलाफ
पॉक्सो एक्ट की धारा 8 और जेजेए की धारा 23 व 26 के तहत मामला दर्ज किया गया.

6 नवम्बर 2013 : पुलिस ने आसाराम के खिलाफ कोर्ट चालान पेश किया.

13 फरवरी 2014 : पुलिस की रिपोर्ट पढ़ने के बाद कोर्ट ने इस मामले में आसाराम के अलावा शिल्पी, शरद, प्रकाश के खिलाफ आरोप तय किए.

22 नवम्बर 2016 से 11 अक्टूबर 2017 : नाबालिग से यौन शोषण के आरोप में पुलिस ने कोर्ट में 31 गवाहों को पेश किया और बयान दर्ज कराए. इसके साथ ही 225 दस्तावेजों को कोर्ट में पेश किया गया.

25 अप्रैल 2018 : विशेष एससी-एसटी कोर्ट में इस मामले की सुनवाई 7 अप्रैल को पूरी हो गई थी और फैसला सुनाने के लिए कोर्ट ने 25 अप्रैल की तारीख तय कर दी.

क्या है मामला?
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर आसाराम को गिरफ्तार किया गया था. वह मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में आसाराम के आश्रम में पढ़ाई कर रही थी. पीड़िता ने आरोप लगाया था कि आसाराम ने जोधपुर के मनाई इलाके में स्थित अपने आश्रम में उसे बुलाया और 15 अगस्त 2013 की रात में उसके साथ बलात्कार किया.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button