आज़मगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गैंग के लिए हथियार एवं कारतूस सप्लाई करने वालें गिरोह के 5 शातिर बदमाश गिरफ्तार

48 घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच तीसरी मुठभेड़। पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया, फरार हुए 4 बदमाशों की तलाश में जुटी। बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस, 24 एके-47 के कारतूस, 2 मिस कारतूस एके-47, कार व 2 मोटरसाईकिल बरामद।

आज़मगढ़ पुलिस ने 48 घंटे में 3 मुठभेड़ करके शातिर अपराधियो पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ऐसे में जबकि मुख्तार अंसारी व मुन्ना बजरंगी गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले 5 शातिर अपराधियो को धर दबोचा वहीं 4 भागने में सफल हो गये, इनके पास से AK47 का कारतूस भी बरामद हुआ है।

पकड़े गए मुख्तार अंसारी गैंग व मुन्ना बजरंगी गैंग को हथियारों की आपूर्ति करने वाले गैंग के 5 शातिर अपराधियो के पास से बरामद AK47 के कारतूस से ये साबित होता है कि ये गैंग कितना खतरनाक है. इनकी कितनी पकड़ है और इनका अपराध जगत में क्या रुतबा है। इनके पास से 1 तमंचा, जिन्दा व खोखा कारतुस, 24 कारतुस AK-47, 2 मिस कारतुस AK-47, कार व 2 मोटरसाईकिल बरामद हुई।

  • पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम महुवारी में स्थित सिन्टू सिंह के ट्यूबवेल पर दबिश दिया।
  • जिस पर ट्यूबवेल पर उपस्थित बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • जिसके जवाब में पुलिस ने 5 अभियुक्तों को घेरकर पकड़ लिया।
  • जबकि 4 अभियुक्त पुलिस बल पर फायरिंग करते हुए स्कार्पियों से शम्भूगंज बाजार की ओर भागने में सफल हो गये।

  • पांच अभियुक्तों में पकड़े गये
  • 1. अरूण सिंह उर्फ सिन्टू, निवासी महुवारी थाना तरवां,
  • 2. हरिओम सिंह उर्फ चुनमुन, निवासी कटहन थाना मेंहनगर,
  • 3. अंजनी सिंह उर्फ डब्बू, निवासी रोशनपुर थाना तरवाँ
  • 4. आनन्द सिंह उर्फ रिंकू, निवासी कम्हरिया थाना तरवाँ,
  • 5. नवीन सिंह उर्फ सिद्धार्थ निवासी मानपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ बताया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गैंग बनाकर आजमगढ़ व आसपास के जिले मे अवैध असलहे व कारतूसो की सप्लाई का कार्य किया करते है। इन्होने यह भी बताया कि क्षेत्र के दुर्दांत अपराधियों से संपर्क कर अवैध असलहा व कारतुस दिये जाते है। इन्होने फरार चार अपराधियो के बारे में

  • 1. मनीष राय, निवासी रामचन्द्रपुर थाना देवगांव,
  • 2.अनूप सिंह, निवासी खामरिया थाना तरवां,
  • 3. विवेक सिंह, निवासी खामरिया थाना तरवां आजमगढ़ व
  • 4. छोटू सिंह निवासी कसेरू थाना सुरेरी जनपद जौनपुर का होना बताया।
  • वहीं पुलिस अधीक्षक का दावा है कि जल्दी ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button