कोरोना वायरस की मार के चलते श्रीलंका प्रीमियर लीग के शेड्यूल में फिर हुआ ये बड़ा बदलाव

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने कोरोनावायरस के बीच लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) को कराने की मंजूरी दे दी है। लीग 5 टीमों के बीच 23 मैच खेले जाएंगे। श्रीलंका प्रीमियर लीग का पहला सीजन 14 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच खेला जाएगा.

पिछले दो महीने में यह तीसरा मौका है जब श्रीलंका प्रीमियर लीग के पहले सीजन का शेड्यूल बदला गया है.इससे एक दिन पहले यानी 19 सितंबर से यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) शुरू हो जाएगा। ऐसे में दोनों लीग के बीच ज्यादा टकराव नहीं होगा।

एसएलपीएल का आयोजन पहले 28 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था. इससे पहले लीग का आयोजन अगस्त के पहले हफ्ते में होने की खबरें भी सामने आई थीं. लेकिन कोविड 19 की वजह से ही लीग की तारीखों का एलान नहीं किया गया था.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को अब नवंबर में लीग के पहले सीजन का आयोजन होने की पूरी उम्मीद है. एसएलसी ने बयान में कहा, ”श्रीलंका क्रिकेट को बहुप्रतीक्षित श्रीलंका प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के नवंबर में शुरू होने की उम्मीद है.”

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button