ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी प्रीति ज़िंटा को नसीहत, पंजाब की सह मालकिन ने भी दे दिया ये जवाब

इंदौर। सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को होलकर स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा को क्रिकेट की नसीहत देते नजर आए। एमपीसीए के पूर्व प्रमुख ज्योतिरादित्य खुद क्रिकेट के बड़े प्रशंसक हैं।

शनिवार को होलकर स्टेडियम में आईपीएल-11 के मैच में जब कोलकाता नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को हराया तो वे भी दर्शकों के बीच बैठकर मैच देख रहे थे। पुरस्कार वितरण के दौरान उन्होंने प्रीति को आवाज देकर बुलाया और कहा- आपकी टीम को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना थी। इस पर प्रीति ने कहा- टॉस जीतकर क्या करना है यह हमारी प्लानिंग टीम तय करती है। सिंधिया ने कहा- मगर मैं होता तो ऐसी स्थिति में पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता। शायद सिंधिया के अंदर का क्रिकेट प्रशंसक प्रीति के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ। पुरस्कार वितरण के बाद वापस लौटते समय सिंधिया किंग्स इलेवन के गेंदबाजी कोच वेंकटेश प्रसाद से भी मिले और उन्हें भी कहा कि आपको यहां पहले बल्लेबाजी करना चाहिए था।

आपको बता दें कि इस मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का निर्णय लिया था। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पंजाब की टीम के खिलाफ मौजूदा आइपीएल का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। केकेआर ने 20 ओवर में 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दी थी। केकआर की तरफ से सुनील नारायण और कप्तान दिनेश कार्तिक ने अर्धशतक ठोके तो वहीं क्रिस लिन और आंद्रे रसेलने छोटी लेकिन तेज-तर्रार पारियां खेली। इस विशाल चुनौती का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 8 विकेट पर 214 रन ही बना सकी।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में किंग्स इलेवन पंजाब टीम 8 विकेट पर 214 रन ही बना सकी। पहला मौका है जब होलकर स्टेडियम में आइपीएल मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने मैच जीता है। इससे पहले यहां हुए सभी 7 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम ने ही मैच जीते हैं। यहां आईपीएल का पहला मैच 2011 में हुआ था।

कोलकाता नाइटराइडर्स ने बनाए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होलकर स्टेडियम में, जो इस स्टेडियम का सर्वोच्च स्कोर है। इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस के नाम था, जिसने पिछले साल पंजाब के ही खिलाफ 199/2 बनाए थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button