नई दिल्ली : एनसीआरबी की रिपोर्ट में राज्यों में कानून व्यवस्था लचर, जानिए वजह

भारत में 2019 में प्रतिदिन बलात्कार के औसतन 87 मामले दर्ज हुए और साल भर के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध के कुल 4,05,861 मामले दर्ज हुए जो 2018 की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक हैं । सरकार की ओर से जारी ताजा आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई। 

महिलाओं के विरुद्ध अपराध के कुल मामलों का 7.3 प्रतिशत था

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो के आंकड़ों के अनुसार, देश में 2018 में महिलाओं के खिलाफ अपराध के 3,78,236 मामले दर्ज हुए. आंकड़ों के अनुसार 2019 में बलात्कार के कुल 32,033 मामले दर्ज हुए जो साल भर के दौरान महिलाओं के विरुद्ध अपराध के कुल मामलों का 7.3 प्रतिशत था।

2018 में 29,017 मामलों की अपेक्षा 0.3 प्रतिशत कम है

नवीनतम सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2019 में भारत में प्रतिदिन हत्या के औसतन 79 मामले दर्ज किए गए. 2019 में हत्या के कुल 28,918 मामले दर्ज किए गए जो 2018 में 29,017 मामलों की अपेक्षा 0.3 प्रतिशत कम है।

गृह मंत्रालय ने बताया कहा कि नवीनतम डेटा में पश्चिम बंगाल द्वारा आंकड़े साझा नहीं किए गए जिसकी वजह से राष्ट्रीय और शहर-वार आंकड़ों के लिए  2018 के डेटा का उपयोग किया गया है. केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों का धन्यवाद किया जिन्होंने कोरोनो वायरस प्रकोप के दौरान डेटा इकट्ठा करने का काम किया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button