नहीं ख़त्म हो रहा पुरानी भर्तियों में नियुक्ति पाने के लिए अभ्यर्थियों का इंतज़ार

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में नई भर्तियां तो हो रही हैं, लेकिन पुरानी भर्तियों में नियुक्ति पाने के लिए अभ्यर्थियों की जद्दोजहद अभी तक जारी है। इसी कड़ी में 2018 में यूपीएसएसएससी (UPSSSC) के लिए निकली भर्ती को लेकर ग्राम विकास अधिकारी अभ्यर्थियों (candidates ) ने पिकअप भवन पर प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि परीक्षा (EXAM) के रिजल्ट  के 13 महीने के बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली है।

अभ्यर्थियों का आरोप है कि अधिकारियों की लापरवाही से भर्ती लटकी है। जिसके चलते नियुक्ति ओएमआर में गड़बड़ी को लेकर एसआईटी जांच चल रही है।

13 महीने बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली है

प्रदर्शन कर रहे एक अभ्यर्थी ने कहा कि 2018 में चार पारियों में यूपीएसएसएससी की परीक्षा हुई। जिसके बाद उसका रिजल्ट आया, लेकिन रिजल्ट के आने 13 महीने बाद भी उन्हें नियुक्ति नहीं मिली है।

एसआईटी जांच हवाला देकर बात को टाल दिया है

उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों ने एसआईटी जांच हवाला देकर बात को टाल दिया है। आगे कहा कि हमारा विरोध सरकार की व्यवस्था को लेकर है कि 4-4 साल तक भर्तियां लंबित रहती हैं। इसलिए पूरे सिस्टम के खिलाफ प्रदर्शन जारी है।

 

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button