नीतीश के लिए बिहार की राजनीति में अकेले चलना मुमकिन नहीं : शिवानंद तिवारी

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने कहा है कि नीतीश कुमार के पास अब रास्ता नहीं है. बिहार की राजनीति में अकेले चल पाना उनके लिए मुमकिन नहीं है. अब तक के अपने राजनीतिक जीवन में दो मर्तबा अकेले चले हैं. 1995 में समता पार्टी उनके नेतृत्व में विधानसभा का चुनाव लड़ी थी. नतीजा सबको याद है. दूसरी मर्तबा 2014 का पिछला लोकसभा चुनाव वे अकेले लड़े और तीसरे स्थान पर रहे.

शिवानंद तिवारी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक पर एक पोस्ट में उक्त बात कही है. तिवारी ने कहा है कि नीतीश जी भले बिहार में तीसरे नम्बर पर हैं. लेकिन आकांक्षा उनकी हमेशा पहले स्थान पर बने रहने की रही है. इसलिए वे जहां रहते हैं वहां की मुख्य ताकत से अपने को अलग दिखाकर अपनी विशिष्टता साबित करना उनकी पुरानी रणनीति रही है. लेकिन पूर्व में जब भी उन्होंने यह रणनीति अपनाई है वे अपने तत्कालीन गठबंधन से अलग हुए हैं. इसके पूर्व एनडीए से अलग होने के पहले जोरशोर से उन्होंने नरेंद्र मोदी की साम्प्रदायिक और विभाजनकारी छवि का सवाल उठाया था.

इसका उन्हें अप्रत्याशित लाभ भी मिला. देश उनको उन्हें मोदी जी के विकल्प के रूप में देखने लगा था. 2015 का विधानसभा चुनाव महागठबंधन के साथ लड़े, लेकिन सरकार बनाने के बाद जब भी मौका मिला अपने को अलग दिखाने के अंदाज पर वे कायम रहे. नोटबंदी का तत्काल समर्थन कर दिया. समर्थन के सार्वजनिक ऐलान के पहले गठबंधन के अपने सहयोगियों को अपनी अलग राय से अवगत करने का शिष्टाचार भी नहीं निभाया. राष्ट्रपति के चुनाव में या तथाकथित सर्जिकल स्ट्राइक के मामले में भी उन्होंने यही किया. और अंततोगत्वा पुनः एनडीए की शरण में आ गए. ऐसा उन्होंने क्यों किया इस रहस्य पर अभी भी परदा पड़ा हुआ है.अब योग दिवस में भाग नहीं लेने की घोषणा उनकी ओर से हो गई है. आगे अब क्या करेंगे? उनके सामने अब रास्ता क्या है? यह सवाल उठना स्वभाविक है. बिहार की राजनीति में कोई तीसरा पक्ष नहीं है.

तिवारी ने कहा है कि लोकसभा का अगला चुनाव सीधा होने वाला है. इस तथ्य से सब वाकिफ हैं. महागठबंधन का दरवाजा उनके लिए बंद है. आज भी तेजस्वी ने एक चैनल को इन्टरव्यू में कहा है कि इस मामले में पार्टी तय करेगी. लेकिन नीतीश कुमार को महागठबंधन में पुन: शामिल किया जाए, इस राय से इत्तफाक नहीं रखते हैं. तब नीतीश कुमार के इस पैंतरे का क्या मतलब है!

उन्होंने कहा है कि मौजूदा लोकसभा में दो सांसद वाली पार्टी के नेता नीतीश कुमार की बेचैनी का सबब समझा जा सकता है. बिहार एनडीए में एक समय बड़े भाई की हैसियत रखने वाले नीतीश जी कनिष्ठ की भूमिका की आशंका से बेचैन हैं. अपनी पुरानी हैसियत हासिल करने की छटपटाहट है. लेकिन क्या यह मुमकिन है! भले आपके दरवाजे पर कभी हाथी झूमता था, लेकिन उसका सीकड़ दिखाकर आप उस हैसियत को आज हासिल नहीं कर सकते हैं. नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल भाजपा के मंत्री लालच में भले ही उनका नखरा सहन कर रहे हों लेकिन चुनाव में सीटों का फैसला तो मोदी-शाह की जोड़ी करेगी. यह घाघ जोड़ी है. नीतीश कुमार का नखरा कितना झेलेंगे!

आरजेडी नेता ने कहा है कि पिछले उपचुनावों मे नीतीश कुमार की ताक़त का आकलन हो ही चुका है. अभी तक मोदी सरकार के व्यवहार से भी स्पष्ट हो चुका है कि उनको अब पुरानी हैसियत हासिल होने वाली नहीं है. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की नीतीश कुमार की सार्वजनिक हाथजोड़ी को जिस प्रकार नरेंद्र मोदी ने झटक दिया वह सबके सामने है. या पिछले वर्ष की भीषण बाढ़ पर सहायता की राशि की मांग अनसुनी की गई, यह भी प्रत्यक्ष है. इसलिए मुझे नहीं लगता है कि नीतीश कुमार की पिटीपिटाई रणनीति अब कारगर होने वाली है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button