पुलिस ने जिस JNU छात्रा के फाड़े कपड़े, उसी के खिलाफ FIR दर्ज

नई दिल्ली। जेएनयू में छात्रों की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब नई खबर ये है कि पुलिस ने विरोध मार्च के दौरान जिस छात्रा के कपड़े फाड़े थे, उस के खिलाफ पुलिस ने ही केस दर्ज कराए हैं. उसका कहना है कि उसने अपनी फोटो को जानबूझकर वायरल कराए. सोशल मीडिया पर शेयर किए.

जेएनयू के समाजशास्त्र विभाग की छात्रा शीना ठाकुर के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है. जिसमें उसपर पुलिसकर्मियों पर हमला करने, एक महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाने सहित कई अन्य आरोप लगाए हैं.

कब हुई थी घटना

पुलिस के मुताबिक शीन ठाकुर ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और पुलिस कर्मियों के बीच झगड़े के कई फोटो और वीडियो साझा किए थे. फोटो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. इसे फेसबुक पर 28,000 बार साझा किए गए हैं. यह बीते 24 मार्च को छपा था.

वहीं इस पूरे मसले पर छात्रा शीना का कहना है कि घटना 23 मार्च की है. जब विरोध प्रर्दशन के दौरान पुलिस वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही थी, उसी वक्त मुझे मेरे कपड़े फाड़े जा रहे थे. अचानक लगा कोई मेरे अंतः वस्त्र फाड़ रहा है. मुझे पुलिसकर्मियों ने जकड़ लिया था. वह मेरे साथ हिंसा कर रहे थे.

छात्र यौन उत्पीड़न के आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी की गिरफ्तारी के संसद मार्च कर रहे थे. इसमें जेएनयू छात्र संघ, जेएनयू शिक्षक संघ और जेएनयू पूर्व छात्रसंघ शामिल था. मार्च में लगभग पांच हजार से अधिक लोग शामिल हुए थे. पैदल मार्च जेएनयू मेन गेट से होकर संसद भवन तक था, लेकिन पुलिस ने इसे बीच में ही रोक दिया था.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button