प्रयागराज : अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री को क्यों कहा अहंकारी?

प्रयागराज : अखाड़ा परिषद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी का बयान- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय के बयान को बताया अहंकारी। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि इस बयान से प्रतीत होता है कि चंपत राय को अहंकार हो गया है. इस तरह का बयान चंपत राय को नहीं देना चाहिए।

चंपत राय विश्व हिंदू परिषद के पुराने नेता हैं और उनका एक कद भी है. अगर किसी संत ने कोई बयान दिया था तो उसके विरोधाभास में उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था.

ये भी पढ़ें : हमीरपुर :- देर रात तेज रफ्तार 2 ट्रक ट्रकों की आमने आमने भिड़ंत, दूसरे ट्रक के भी उड़े परखच्चे…

महंत नरेंद्र गिरि ने कहा अहंकार भगवान का भोग होता है. अहंकारी व्यक्ति बहुत दिन तक नहीं चल पाता। महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है चंपत राय ने हमेशा संत महात्माओं का सम्मान किया है.

आगे भी संत महात्माओं का सम्मान करते रहे तो अच्छा बाकी आपकी इच्छा। कहा संत महात्माओं से भी अपील करेंगे कि वह ऐसे बयान न दें. महंत नरेंद्र गिरी ने कहा हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने आवेश में आकर दिया था गलत बयान।

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से साधु संत पालघर की घटना से ही हैं नाराज। पालघर में जूना अखाड़ा के दो साधुओं और ड्राइवर की हुई थी नृशंस हत्या।

इस हत्याकांड पर महाराष्ट्र सरकार ने नहीं की ठोस कार्रवाई। इसी आवेश में आकर हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने दिया है बयान।कहा लेकिन किसी भी व्यक्ति का मंदिर में दर्शन करने जाने का पूरा अधिकार है. किसी व्यक्ति को किसी सनातन धर्मी को मंदिर जाने से रोकने का अधिकार नहीं है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button