प्रयागराज : मंत्री ने समीक्षा बैठक में पुष्टाहार व्यवस्था पर सुलभता के दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने जनपद प्रयागराज में महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की मण्डलीय समीक्षा बैंठक की।

उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री, महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार (Women Welfare and Child Development Services and Nutrition) (स्वतंत्र प्रभार) स्वाति सिंह ने जनपद प्रयागराज में महिला कल्याण एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार की मण्डलीय समीक्षा बैंठक की।

निराश्रित महिला पेंशन अनुदान योजना

मंत्री स्वाति सिंह के द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गयी। पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन अनुदान योजना की मण्डलीय समीक्षा की गयी योजना के सभी पात्र लाभार्थियों की द्वितीय किश्त पी.एफ.एम.एस के माध्यम से सभी के खाते में धनराशि अन्तरित हो गयी है सभी को द्वितीय किश्त का भुगतान प्राप्त हो चुका है।

बोनमैरो टेस्ट इसी योजना के तहत कराये जाने के निर्देश दिये

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का आंगनवाडी के माध्यम से प्रतिदिन 25-30 (परिवारों) सर्वे कराये जाने हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये गये। और निर्देशित किया गया कि इस योजना के अन्तर्गत कोई भी पात्र लाभार्थी लाभ से वंचित रहने पाये के निर्देश दिये गयें। कन्या सुमंगला योजना के साथ ही साथ 181 वन स्टाप सेन्टर का प्रचार कराये जाने पर जोर दिया गया। बालिकाओं का बोनमैरो टेस्ट इसी योजना के तहत कराये जाने के निर्देश दिये गये।

बेटी बचाओ बेटी पढाओ के प्रचार -प्रसार पर बहुत अधिक बल देते हुए सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि योजना का प्रचार -प्रचार होडिंग, वित्त लेखन एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराये जाने के निर्देश दिये गये।

सभी पात्र लाभार्थियों का फालोअप करने हेतु निर्देशित

उपरोक्त के अतिरिक्त किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनिय 2015 के अन्तर्गत संचालित राजकीय सम्प्रेक्षण, राजकीय बाल गृह (बालिका) राजकीय बाल गृह (शिशु) राजकीय महिला शरणालय प्रयागराज एवं अद्र्व सरकारी स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से संचालित खुला आश्रय गृह, बाल गृह (बालक) स्वाधार गृह की समीक्षा की गयी। स्पासन्सरसिप योजना के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी जिला प्रोबेशन अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस योजना के अन्तर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का फालोअप करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में प्रभात रंजन उप मुख्य परिवीक्षा अधिकारी प्रयागराज मण्डल प्रयागराज, पंकज कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रयागराज, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रयागराज, राजनाथराम जिला प्रोबेशन अधिकारी कौशाम्बी, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी फतेहपुर , प्रतिनिधि जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रतापगढ, अजीत सिंह ,सचिव, चाइल्ड लाइन रेलवे, एवं जनपद चाइल्ड लाइन प्रयागराज प्रतिनिधि तथा अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button