लखनऊ : गोमतीनगर के फ्लैटों को नहीं मिल रहे खरीददार, परेशान LDA

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ( Lucknow Development Authority) के आला अधिकारी इन दिनों खासे परेशान है। उनकी परेशानी का सबब कोई और नहीं बल्कि उनके ही बनाये फ्लैट हैं। दरअसल ,लखनऊ विकास प्राधिकरण को कोई खरीददार नहीं मिल रहे है

एलडीए के फ्लैट खरीदने का क्रेज लोगो में नही दिख रहा है

फ्लैटों की खराब गुडवत्ता और  ज्यादा कीमत की वजह से उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है और प्राधिकरण के लिए समस्या बना हुआ है। प्राइम लोकेशन माने जानी वाली गोमतीनगर नगर के फ्लैटों खरीददार नही मिल रहे है। एलडीए के फ्लैटों की खराब गुडवत्ता ज्यादा कीमत सुविधाओं की कमी बना बड़ी समस्या। एलडीए के फ्लैट खरीदने का क्रेज लोगो में नही दिख रहा है ।

खरीददार प्राधिकरण से बना रहे है दूरी

पारिजात अपार्टमेंट के 57 फ्लैट जो 3 बेड रूम के है उनके लिए सिर्फ 34 आवेदन आए है। जबकि पंचशील अपार्टमेंट के पांच फ्लैट के लिए सिर्फ 1 आवेदन आया है।  छोटे साइज के एलआईजी टाइप 16 फ्लैट के लिए सिर्फ 8 आवेदन आए है। राजधानी में निर्माण जरूर पर खरीददार प्राधिकरण से बना रहे है दूरी। लोगो को खराब गुडवत्ता ज्यादा कीमत सुविधाओं में कमी दूर कर रही ।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button