बाकी चुनावी राज्यों के लिए UP फॉर्म्युले को मॉडल बनाएगी BJP

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व जीत के बाद बीजेपी अपने इस शानदार परफॉर्मेंस का फॉर्म्युला पेश करने में जुटी है। पार्टी अंदरुनी स्तर पर ऐसी बुकलेट तैयार करेगी, जिसमें इस शानदार जीत से जुड़ी स्ट्रैटेजी की व्याख्या होगी। यह दस्तावेज बीजेपी की यूपी यूनिट तैयार कर रही है। इसे खासतौर पर उन राज्यों के लिए बनाया जा रहा है, जहां चुनाव होने हैं, मसलन गुजरात और हिमाचल प्रदेश।

बीजेपी के राज्य महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया, ‘अब चुनाव हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव होना है। यह बुकलेट यूपी में अपनाई गई स्ट्रैटिजी के बारे में विस्तार से व्याख्या करेगी। यह रणनीति इतनी सफल रही है कि पार्टी की बाकी राज्यों की इकाइयां भी इसकी स्टडी करेंगी।’

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने बताया कि बुकलेट में बीजेपी 4 सेंट्रल स्कीमों का प्रमुखता से जिक्र करेगी, जिनका कैंपेन के दौरान उपयोग काफी सफल रहा। त्रिपाठी ने बताया, ‘जन धन योजना, उज्ज्वल गैस योजना, स्वच्छ भारत के तहत तैयार हुए 20 लाख टॉइलट और नीम कोटेड यूरिया स्कीम जैसी 4 स्कीमें यूपी में सबसे सफल रहीं। बुकलेट में विस्तार से यह बताया जाएगा कि हमने इन स्कीमों के बारे में वोटर्स के बीच किस तरह से मेसेज पहुंचाया।’

बुकलेट में इस बात का जिक्र किया जाएगा कि पहली बार बीजेपी ने यूपी में 14 करोड़ वोटरों का डेटाबेस तैयार किया है। यह डेटाबेस 27 कैटिगरी के आधार पर तैयार किया गया है, जिनमें जेंडर, कास्ट और इकनॉमिक प्रोफाइल शामिल हैं। इस डेटा बेस का इस्तेमाल स्ट्रैटिजी और टिकट डिस्ट्रीब्यूशन में इस्तेमाल किया गया।

बीजेपी की यूपी यूनिट 11.52 लाख बूथ लेवल कार्यकर्ता तैयार किए जाने को भी प्रमुखता से पेश कर रही है। इन कार्यकर्ताओं ने यूपी के 1.47 लाख पोलिंग बूथ की रक्षा की। बड़ी टीम ने यूपी के दूर-दराज इलाकों तक पार्टी के संदेश पहुंचाए। बुकलेट में 2 जनवरी को लखनऊ में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक की तरफ भी इशारा किया गया है। इस बैठक को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया, जिससे इन कार्यकर्ताओं को बड़ी प्रेरणा मिली।

त्रिपाठी ने बताया, ‘यूपी की बीजेपी यूनिट ने अधिकतम लोगों को अपने दायरे में शामिल किया है। यूपी में तकरीबन 2 करोड़ लोग अब बीजेपी के मेंबर हैं। बीजेपी का कॉल सेंटर बूथ कार्यकर्ताओं से संपर्क में रहा। इस कैंपेन पर बारीक निगरानी रखी गई।’

बीजेपी के एक सीनियर नेता ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाले 2014 के प्रचार अभियान से पहले बीजेपी की यूपी यूनिट को विखंडित नेताओं की पार्टी माना जाता था। उन्होंने कहा, ‘हमारे 80 फीसदी जिला अध्यक्षों के पास 2014 में ईमेल अड्रेस तक नहीं था। सुनील बंसल ने पूरी संस्कृति को बदल दिया। उन्होंने सिस्टम में जवाबदेही लाने का काम किया।’

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button