बिहार विधान सभा चुनाव 2020 : चुनावी बयार में बढ़ रही पींगे, राजद के कुनबे में शामिल हुए ये दिग्गज

पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के झोंके में हर पल हवा का रुख बदल रहा है. आज लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी के खेमें में बढोतरी हुई और लवली आनंद ने अपने बेटे चेतन आनंद के साथ आरजेडी का दामन थामा है. राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन्हें सदस्यता दिलाई.

इस मौके पर लवली आनंद ने कहा है कि पार्टी की ओर से उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी जायेगी, उसे निभाने के लिए वह तैयार हैं. पूरी ताकत के साथ वह पार्टी के लिए काम करेंगी. उन्होंने वर्तमान सरकार पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगी.

आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लवली आनंद को पार्टी की सदस्यता दिलायी. जगदानंद सिंह ने कहा कि लवली आनंद ने राजद को ज्वाइन कर लिया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद पार्टी में शामिल कराया है.
लवली आनंद 10 वीं लोकसभा की पूर्व सदस्य रही हैं और भारत के स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह की पोती हैं. वो एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनकी मां की चचेरी बहन माधुरी सिंह 1980 में कांग्रेस पार्टी से संसद की सदस्य बनीं थीं.
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button