मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 की बैठक में दिए आवश्यक दिशानिर्देश

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में पिछले 17 दिनों में 22 हजार कोविड पाॅजिटिव के एक्टिव केस कम होने पर संतोष व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बचाव और उपचार की बेहतर व्यवस्था जारी रखें ।कोविड-19 की रिकवरी दर में वृद्धि के लिए तेजी से प्रयास किए जाए। कोविड-19 के अधिक मामलों वाले जनपदों में विशेष ध्यान दिया जाए। सबसे पहले प्रतिदिन 100 से अधिक मामले वाले जनपदों में जियोग्राफिकल मैपिंग कराकर क्लस्टर की पहचान की जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा, दूसरे चरण में 50 से अधिक मामले वाले जनपदों में यह व्यवस्था लागू की जाए। चिन्हित किए गए क्लस्टर में कन्टेनमेन्ट जोन बनाकर संक्रमण को नियंत्रित करने की प्रभावी कार्यवाही की जाए।कन्टेनमेन्ट जोन में होम डिलीवरी व्यवस्था द्वारा आवश्यक सामग्री की सुचारु आपूर्ति की जाए। जनपद लखनऊ और कानपुर नगर में संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी तेजी से कार्यवाही जारी रखें

मुख्यमंत्री ने  पुलिस विभाग को बालिकाओं/महिलाओं से जुड़े मामलों तथा अनसूचित जाति/जनजाति से जुड़े मामलों में पूरी संवेदनशीलता और तत्परता बरतने का निर्देश दिया है।

 

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button