यूपी चुनाव: आज बीजेपी की पहली लिस्ट आएगी, जानें 24 संभावित नाम

नई दिल्ली। बीजेपी आज यूपी और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची जारी करेगी. इसके साथ ही गोवा और पंजाब के लिए बचे हुए उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा की जाएगी. रविवार को बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई जिसमें उम्मीदवारों को लेकर चर्चा हुई. बैठक में पीएम मोदी भी शामिल हुए.

एबीपी न्यूज को मिली संभावित 24 उम्मीदवारों की लिस्ट
सूत्रों के मुताबिक यूपी में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 24 नाम फाइनल कर लिए हैं. आज औपचारिक एलान होगा. मेरठ से यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी को उम्मीदवार बनाया गया है.

सूत्रों के मुताबिक यूपी में बीजेपी की पहली लिस्ट में शामिली से तेजेंद्र निर्वाल, रामपुर से छत्रपाल यादव, बरेली से अरुण सक्सेना, शाहजहांपुर से सुरेश खन्ना, बदायूं से महेश गुप्ता और फिरोजाबाद से महेश असीजा के नाम शामिल हैं.

1. विमला सोलंकी- सिकंदराबाद
2. योगेंद्र उपाध्याय- आगरा दक्षिण
3. मनीष असीजा- फिरोजाबाद
4. ममतेष शाक्या- अमापुर
5. आशुतोष भोला- सहासवन
6. महेश गुप्ता- बदायूं
7. अरूण सक्सेना- बरेली
8. राजेश अग्रवार- बरेली कैंट
9. धर्मपाल- आंवला
10- सुरेश खन्ना- शाहजहांपुर
11- सुरेश राना- थाना भवन
12- तजेंद्र निर्वल- शामली
13- विजय कश्यप- चंद्रवाल
14- ओमवती- नगीना
15- महावीर राना- बेहत
16- धर्म सिंह सैनी- नाकुर
17- राजीव गुंबर- सहारनपुर नगर
18- प्रदीप चौधरी- गंगोह
19- छत्रपाल यादव- रामपुर
20- लक्ष्मीकांत वाजपेयी- मेरठ
21- कृष्णा पाल मलिक- बदोट
22- कमलेश सैनी- चांदपुर
23- लोकेंद्र चौहान- नुरपुर
24- राजपाल सिंह चौहान- ठाकुरद्वारा

उत्तराखड: कांग्रेस से बीजेपी में आये सभी विधायकों को टिकट दिया गया. बीजेपी के लगभग सभी सिटिंग विधायकों को टिकट
1. ऋषिकेश- प्रेम अग्रवाल,
2. डोईवाला- टी एस रावत
3. मसूरी- गणेश जोशी
4. रायपुर- उमेश शर्मा काउ( कांग्रेस से आये थे)
5. पिथौरागढ़- प्रकाश पंत
6. खटीमा- पुष्कर धामी
7. काळाडूंगा- बंधी भगत
8. डीडीहाट चौपाल- सलत जीना
9. लैंसडाउन- दिलीप रावत
10. हरिद्वार- मदन कौशिक
11. नानकमत्तता- प्रेम सिंह राणा
12. किच्छा- राजेश शुक्ला
13. रूद्रपुर- राजकुमार ठकराल
14. गदरपुर- अरविन्द पांडे
15. सितारगंज- शेखर बहुगुणा( विजय बहुगुणा के बेटे, विजय बहुगुणा चुनाव नहीं लड़ेंगे)
16. काशीपुर- हरभजन चीमा
17. कोटद्वार~हरक सिंह रावत
18. बगेस्वर~चन्दन रामदास
19. श्रीनगर~धन सिंह रावत
20. कर्णप्रयाग~सुरेन्द्र नेगी
21. सहशपुर~सहदेव पुंडीर
22. राजपुररोड~खजनदास
23. चोबटाखाल- सतपाल महाराज
24. रानीखेत- अजय भट्ट

आपको बता दें कि बीजेपी गोवा के लिए 29 सीटों और पंजाब में 23 में से 17 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.  पंजाब में विधानसभा की कुल 117 सीटें हैं, जबकि गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं.

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में होंगे चुनाव

यूपी में सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 15 जिलों की 73 सीटों पर 11 फरवरी को वोटिंग होगी. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर 15 फरवरी को वोटिंग होगी. तीसरे चरण में 12 जिलों की 69 सीटों पर 19 फरवरी को वोटिंग होगी. चौथे चरण में 12 जिलों की 53 सीटों पर 23 फरवरी को वोटिंग होगी. पांचवें चरण में 11 जिलों की 52 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी. छठें चरण में सात जिलों की 49 सीटों पर चार मार्च को वोटिंग होगी. सातवें चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर आठ मार्च को वोटिंग होगी.

उत्तराखंड में 15 फरवरी को होंगे चुनाव

उत्तराखंड में राज्य की सभी 70 सीटों पर चुनाव 15 फरवरी को कराए जाएंगे. चुनावों का नोटिफिकेशन 20 जनवरी 2017 को जारी होगा. वहीं नॉमिनेशन की आखिरी तारीख 27 जनवरी होगी. 28 तारीख को नामों की छंटाई होगी. 11 मार्च को सभी राज्यों के वोटों की गिनती एक साथ की जाएगी.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button