लखनऊ : आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा समेत 32 अभियुक्तों पर कोर्ट कल सुनाएगी फैसला

लखनऊ। अयोध्या स्थित विवादित ढांचा ध्वंस मामले (disputed structure in Ayodhya) में कल यानि 30 सितंबर को फैसला देगी। सीबीआई विशेष जज अयोध्या प्रकरण एसके यादव सुनाएंगे फैसला। इस मामले में लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, उमा भारती, साध्वी ऋतंभरा, विनय कटियार समेत 32 अभियुक्तों पर कोर्ट फैसला सुनाएगी।  28 साल पहले 6 दिसंबर 1992 को मामला दर्ज हुआ था ।

सीबीआई ने 49 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाख़िल की थी

थाना रामजन्मभूमि के तत्कालीन एसओ प्रियंवदा नाथ शुक्ला और सबइंस्पेक्टर गंगाप्रसाद तिवारी ने एफआईआर दर्ज कराई थी।इसके अलावा 47 एफआईआर पत्रकारों और छायाकारों ने दर्ज कराई थी। सभी मामलों की विवेचना बाद में सीबीआई को दी गई।
5 अक्टूबर 1993 को सीबीआई ने 49 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट दाख़िल की थी ।

30 सितंबर को कोर्ट में हाज़िर रहने का आदेश दिया है

इनमें से 17 अभियुक्तों की मौत हो चुकी है । इस दौरान सीबीआई ने 351 गवाह और 600 दस्तावेजी सबूत पेश किए।
2 सितंबर 2020 से कोर्ट ने फैसला लिखवाना शुरू कर दिया था। कोर्ट ने सभी अभियुक्तों को 30 सितंबर को कोर्ट में हाज़िर रहने का आदेश दिया है।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button