सेक्स से भी हो सकती हैं यौन बीमारियां

ओरल सेक्स को लेकर कई तरह की भ्रांतियां समाज में फैली हुई हैं. कई लोगों का मानना है कि यौन सेक्स के मुकाबले ओरल सेक्स सुरक्षित होता है  इससे यौन संक्रमण होने का खतरा भी कम होता है. हम आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि यह एक तरह का मिथ है कि ओरल सेक्स से यौन बीमारियां नहीं होती. यौन सेक्स की तरह ही अगर ओरल सेक्स में सुरक्षित उपाय प्रयोग न किया जाए, तो एसटीडी होने का खतरा रहता है. आईए जानते हैं ओरल सेक्स से जुड़े मिथ  तथ्य—

Image result for महिलाएं अभ्यास से ऐसे बढ़ाएं अपनी यौन क्षमता

मुंह से एसटीडी नहीं फैलता— यह एक मिथ है. डॉक्टर्स के अनुसार ओरल सेक्स के दौरान भी एसटीडी यानी यौन सेक्स के दौरान होने वाली बीमारियां फैलने का खतरा ज्यादा रहता है. ओरल सेक्स से ह्यूमन पापील्यूमा वायरस यानी एचवीपी के संक्रमण का खतरा होता है.

ओरल सेक्स के समय सावधानी महत्वपूर्ण नहीं— यह एक मिथ है. ओरल सेक्स करने से पहले भी सावधानी रखना महत्वपूर्ण है. अगर आप ओरल सेक्स कर रहे हैं, तो पहले अपने दांतों को अच्छे से साफ करें, इससे संक्रमण का खतरा कम हो जाता है, क्योंकि कीटाणु आपके मुंह में चिपक नहीं पाते हैं.

मुंह में स्खलन न करने से संक्रमण नहीं होता— यह भी एक मिथ है. ओरल सेक्स के दौरान स्खलन से पहले भी कीटाणु मुंह में जा सकते हैं. इसलिए ओरल सेक्स करते समय कंडोम का प्रयोग करना चाहिए. ओरल सेक्स से एसटीडी के अतिरिक्त कैंसर का खतरा भी रहता है.

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button