हरदोई : प्रशासन ने नहीं सुनी फरियाद तो ग्रामीणों ने ही बना डाला लकड़ी का पुल

administration listen complaint villagers built wooden : पुल बनाने में कितना समय लगता है? आप कहेंगे कुछ महीने या फिर कुछ साल, लेकिन तहसील सदर हरदोई की ग्राम पंचायत सुहेड़ी से मिलने वाला जवाब आपको आश्चर्य चकित कर देगा। यहां पुल निर्माण की आस लगाए बैठे ग्रामीणों की पीढि़यां गुजर गई, परंतु नदी पर पुल निर्माण का सपना अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।

administration listen complaint villagers built wooden

  • पुल निर्माण न होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
  • बरसात के समय में चारों ओर पानी ही पानी होने के कारण ग्रामीणों का तहसील व जिला मुख्यालय से संपर्क कट जाता हैं।
  • ऐसे में नाव से या फिर बांस-बल्ली के सहारे खुद के प्रयासों से बनाए गए
  • पुल से नदी पार करना इन ग्रामीणों की मजबूरी बन जाती हैं
  • जब सरकार ने ग्रामीणों की नही सुनी तो ग्रामीणों ने खुद ही अपने निकलने के लिये रास्ता बना लिया।
  • कहते हैं कि मजबूत हौसला और समाज के लिये कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो बड़ी से बड़ी रुकावट भी दूर की जा सकती है।
  • इस कहावत को लोनार थाना क्षेत्र के सुहेड़ी गांव में लोगों ने सही साबित कर दिखाया है।
  • प्रशासन ने ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए पुल निर्माण का कार्य शुरू कराया
  • लेकिन कुछ ही दिनों में निर्माण कार्य ठेकेदारों के द्वारा बंद कर दिया गया ।
  • जिसके कारण पुल निर्माण आधा ही हो सका और वह भी सफेद हाथी की तरह अधूरा बनकर खड़ा हुआ,
  • सरकारों की लगातार अनदेखी के बाद ग्रामीणों ने खुद ही नदी पर लगभग
  • 80 मीटर लंबा लकड़ी का पुल बनाकर तैयार कर दिया।
  • #administration #listen #complaint #villagers #wooden

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button