हरारे में जिम्बाब्वे की दूसरी हार, टीम इंडिया ने 62 रन से हराकर जीती सीरीज

rahane_12हरारे। तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया के 271 रन के जवाब में जिम्बाब्वे 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 209 रन बना सकी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है।
सिबांडा 2 रन बनाकर धवल की बॉल पर मुरली विजय के हाथों कैच आउट हुए। मास्कद्जा 5 रन बनाकर भुवनेश्वर की बॉल पर उथप्पा के हाथों लपके गए। चिगुंबरा का शानदार कैच रहाणे ने भुवनेश्वर की बॉल पर लपका। वे 6 बॉल में 9 रन बनाकर आउट हुए। इससे पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे (63) और मुरली विजय (72) की हाफ सेन्चुरी की बदौलत टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे को जीत के लिए 272 रनों का टारगेट दिया। इन दोनों के अलावा अंबाती रायुडू ने 41 रन की उपयोगी पारी खेली। हरभजन सिंह 5 और भुवनेश्वर कुमार शून्य रन बनाकर नाबाद लौटे। जिम्बाब्वे की ओर से मेड्जिवा ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। उनके अलावा विटोरी, त्रिपानो, चिभाभा और सिकंदर रजा ने एक-एक विकेट चटकाए। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही। पहले विकेट के लिए रहाणे और विजय ने 112 रन की पार्टनरिशप की। रहाणे के रूप में टीम इंडिया को पहला झटका लगा। रहाणे का विकेट 26वें ओवर की अंतिम गेंद पर गिरा। रहाणे ने कप्तान के तौर पर पहली हाफ सेन्चुरी लगाई। उनकी 83 गेंदों की पारी में सात चौके शामिल हैं। इसके बाद विजय और रायडू ने दूसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। विजय का विकेट 159 के कुल योग पर गिरा। विजय ने अपने अब तक के वन करियर की सबसे बड़ी खेलते हुए 95 गेंदों का सामना कर एक चौका और दो छक्के लगाए।
विजय की विदाई के बाद रायडू और तिवारी ने तीसरे विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी। इन दोनों की साझेदारी के दौरान भारत ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया। रायडू 50 गेंदों पर तीन चौके लगाने के बाद 203 रनों के कुल योग पर आउट हुए। तिवारी का विकेट 233 रनों पर गिरा। तिवारी ने 26 गेंदों पर एक छक्का लगाया। उथप्पा का विकेट 233 रनों पर गिरा। इसके बाद बिन्नी और जाधव ने छठे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की। पहले मैच में अर्धशतक लगाने वाले बिन्नी ने 16 गेंदों पर तीन चौके लगाए। बिन्नी का विकेट 264 रनों पर गिरा। इसके बाद भारत ने 266 रनों पर जाधव और 269 रनों पर पटेल के विकेट गंवाए। भारत ने अंतिम पांच ओवरों में बेशक 8.60 के औसत से 43 रन बटोरे लेकिन उसने इस दौरान चार विकेट भी गंवाए।
भारत का स्कोर बोर्ड
बैट्समैन आउट रन बॉल 4 6
अजिंक्य रहाणे कै. सिकंदर बो. चिभाभा 63 83 7 0
मुरली विजय कै. वालर बो. मैड्जिवा 72 95 1 2
रायुडू कै. वालर बो. सिकंदर 41 50 3 0
मनोज तिवारी कै. विटोरी बो. त्रिपानो 22 26 0 1
रॉबिन उथप्पा बो. मैड्जिवा 13 11 1 0
बिन्नी कै. सिकंदर बो. Vitori 25 16 3 0
केदार जाधव मुतुंबामी मैड्जिवा 16 13 1 0
हरभजन सिंह नॉट आउट 5 4 0 0
अक्षर पटेल कै. सिकंदर बो. मैड्जिवा 1 2 0 0
भुवनेश्वर कुमार नॉट आउट 0 0 0 0
> प्लेइंग इलेवन:
* भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), मुरली विजय, मनोज तिवारी, अंबाती रायडू, केदार जाधव, स्टुअर्ट बिन्नी, अक्षर पटेल, हरभजन सिंह, भुवनेश्वर कुमार, धवल कुलकर्णी।

* जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुंबरा (कप्तान), सिकंदर रजा बट्ट, चामुनोर्वा चिभाभा, ग्रीम क्रेमर, हैमिल्टन मासकद्जा, रिचमंड मुतुंबनी, वुसिमुजी सिबांदा, डोनाल्ड त्रिपानो, ब्रायन विटोरी, मैट्जिवा और सीन विलियम्स।
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button