हाथरस मामले को लेकर सफाईकर्मियों का बड़ा प्रदर्शन, दोषियों को हो फाँसी

हाथरस कांड को लेकर मेरठ में सफाई कर्मचारियों के संगठन ने गुरुवार को सफाई का चक्का जाम करने का ऐलान कर दिया है। सफाई कर्मचारियों ने बुधवार को घंटाघर पर इस मामले को लेकर जमकर हंगामा और विरोध प्रदर्शन किया।

घंटाघर पर किया गया जबरदस्त विरोध

बुधवार को बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी, वाल्मीकि समाज के लोग घंटाघर चौराहा पहुंचे और हाथरस की घटना को लेकर रोष जताया। इसमें सफाई कर्मचारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के लोग भी शामिल रहे। घंटाघर पर जबरदस्त विरोध किया गया। सफाई कर्मचारियों और वाल्मीकि समाज के लोगों के आंदोलन से हंगामे की स्थिति बन गई। आंदोलन और प्रदर्शन को लेकर मौके पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ को भी बुला लिया गया और बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।

सफाई कर्मचारियों के संगठनों ने किया ये ऐलान

सफाई कर्मचारियों के संगठनों ने ऐलान किया है कि हाथरस की बेटी को जब तक इंसाफ नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाए। प्रदर्शन के दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।

वहीं दूसरी ओर, नगर निगम में सफाई कर्मचारियों ने बैठक कर गुरुवार को मेरठ में एक दिन की हड़ताल का ऐलान कर दिया।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button