हाथरस : हैवानियत से पीड़िता की मौत पर मुख्यमंत्री का सख्त आदेश, सांसद से कहा परिजनों से मिलें

उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद (Hathras district )के चंदपा क्षेत्र के बुलगाड़ी में 14 सितंबर को बाल्मीकि समाज की एक 19 वर्षीया युवती के साथ दरिंदगी की गई थी। पीड़िता की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान दिल्ली स्थित सफदरजंग असपताल में मौत हो गई।

मारपीट का मुकदमा एससी-एसटी एक्ट में दर्ज करवाया गया था

अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज में पीड़िता पिछले एक हफ्ते से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थी और सोमवार को ही उन्‍हें दिल्ली के सफदरजंग अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया था। अब इस मामले में खुलासा हुआ है कि 2001 में भी आरोपी संदीप और रवि ने पीड़िता के परिवार के साथ मारपीट की थी। एएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के बाबा तरफ से मारपीट का मुकदमा एससी-एसटी एक्ट में दर्ज करवाया गया था। बाद में इस मामले में समझौता हो गया था।

 मामले में कार्रवाई समाप्त हो चुकी थी

एएसपी प्रकाश कुमार दुर्भाग्यपूर्ण सूचना मिली है कि पीड़िता जिसे बेहतर इलाज के लिए सफदजंग अस्पताल में अद्मिता कराया गया था उसकी मौत हो गई है। इस मामले में चारों अभियुक्तों को पूर्व में ही गिरफ्तार की जा चुकी है। पहले इस मामले में आईपीसी की धारा 307 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। बाद में इसमें 376डी की धारा जोड़ी गई। अब मौत के बाद इसमें 302 की धारा तमिल की जा रही है। उन्होंने बताया कि पीड़िता का पोस्टमार्टम दिल्ली में करवाया जा रहा है। एएसपी के मुताबिक आरोपी पक्ष और मृतका के बीच 2001 में भी एक मामला दर्ज हुआ था। उस मामले में कार्रवाई समाप्त हो चुकी थी।

सीएम योगी ने सांसद को दिए पीड़ित परिवार से मिलने के निर्देश

उधर मुख्यमंत्री ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए हाथरस सांसद राजवीर दिलेर से फोन पर बातचीत की और पीड़िता के परिजनों से मिलने का निर्देश दिया है। साथ ही अधिकारियों को भी पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के निर्देश दिए हैं।

ये है मामला

बता दें 14 सितंबर को युवती के साथ गांव के ही चार लोगों ने गैंगरेप किया और फिर जान से मारने की नियत से उसकी गला दबाकर हत्या की कोशिश की थी। गैंगरेप की शिकार हुई युवती के साथ हैवानियत की सभी हदें पार कर दी गई थी। उनका जीभ तक काट दी गई थी। गले के पीछे रीढ़ की हड्डी भी टूट गई थी। मामले में पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी उच्च विरादरी के हैं। अब पीड़िता की मौत के बाद उनके खिलाफ हत्या की धारा भी जोड़ दी जाएगी।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Back to top button