हिन्दू एकता ने न सिर्फ चन्दन बल्कि ऐसे लाख चन्दन के परिवार को न सिर्फ संवेदना दी बल्कि शक्ति भी दी

26 जनवरी को कासगंज में  “तिरंगा यात्रा” निकालने के दौरान अपने देश और तिरंगे का मान रखते हुए माँ भारती के दो सपूत चंदन और राहुल शहीद हो गये| चन्दन और राहुल ने तो माँ भारती के नाम अपना जीवन न्योछावर करदिया अब हम सब का फ़र्ज़ बनता है की हम उनके इस बलिदान को व्यर्थ न जाने थे|

दोगली मीडिया ने तो अपनी औकात दिखा ही दी,दोगली मीडिया  तो चन्दन की हुई इस मौत पर कुछ नही बोली,बोले भी क्यूँ कोई अख़लाक़ या जुनैद थोड़ा न मरा है और जो बोली तो कुछ मीडिया वालों ने तो घटियापन की सारी हदें पार करते हुए इस को सही भी ठहरा दिया|

आज अगर कोई चन्दन के लिए आगे बड़ कर आया तो वे हमारे हिन्दू भाई आये|हिन्दू एकता ने न सिर्फ चन्दन के परिवार को इस दुखद पल में सहानुभूति थी बल्कि मेरे हिन्दू भाई -बहनों ने चीख चीख कर चन्दन के लिए इन्साफ माँगा|सोशल मीडिया पर इन दौग्लेबाजों पत्रकारों का मुहँ काला किया और इनकी सचाई पुरे देश के सामने रखी| चन्दन के परिवार को आर्थिक सहायता करने के लिए भी मुहीम चलाई| शहर के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।  भाजपा नेताओं, विश्व हिन्दू परिषद(विहिप), बजरंग दल द्वारा चन्दन और राहुल को शहीद घोषित किया गया। न सिर्फ चन्दन बल्कि हमेशा ही उस हर चन्दन की मौत की दुखद घड़ी के वक़्त मेरे हिन्दू बहन भाई आगे बड़ कर आये और मिलजुलकर हमेशा ये लड़ाई लड़ी|

यही तो हमारी शक्ति है और इस शक्ति के साथ चलते हुए हम मिलकर हर उस गुनहगार,हर उस जिहादी से अपनी लड़ाई जीत सकते है|इस एकता को बरकरार रखे|इसे टूटने न दे और हमेशा ऐसे मिलजुलकर आगे बड़ते रहे|मैंने कुछ हिन्दुओं को  विरोध भी करते देखा है उनसे इतना ही कहना चाहूंगी की आपस में इन मुद्दों पे न लड़े,सरकार के काम काज पे सवाल न उठाये.सरकार पे विशवास रखे| मोदी जी और योगी जी को हर बात के लिए दोषी न ठहराए|अगर हमें ये सब बदलना है तो हमें भी मोदी जी और योगीजी का दोष निकालने के बजाए उनके साथ मिलकर चलना होगा|

सरकार अपना काम बाखूबी कर रही है|अब तक तकरीबन 112 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है इनमें से 31 अभियुक्त हैं जबकि 81 अन्य को एहतियातन गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के मामले में अब तक पांच मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इनमें से तीन कासगंज के कोतवाल की तहरीर पर पंजीकृत हुए हैं।

द्रोनेस की सहायता से कश्गंज पर नज़र रखी जा रही है|DGP उसी जगह पे तैनात है|पुलिस द्वारा जिहादियों के घरों की तलाशियां ली जा रही है जिस दौरान उनके द्वारा देसी बम और पिस्टल को भी ज़ब्त किये गये है|

रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के जवान लगातार चैकसी कर रहे हैं। जिले की सीमाएं सील कर दी गयी हैं ताकि शांति भंग करने का प्रयास करने वालों को शहर में प्रवेश से रोका जा सके। आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक, अलीगढ के मंडलायुक्त, अलीगढ रेंज के पुलिस महानिरीक्षक लगातार निरीक्षक पर हैं|

मुख्यमंत्री जी ने शांति समिति से भी बैठक की है| शांति समिति की बैठक में शहर के गणमान्य लोग शामिल थे |बैठक के दौरान सभी पक्षों ने अपना-अपना नजरिया पेश किया और मौजूदा हालात को लेकर अपनी चिंता जाहिर की। प्रशासन ने उनकी हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है। काश्गंज के एसपी का मेरठ तबादला कर दिया गया है| हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे है| जिला प्रशाशन की और से चन्दन के परिवार को 20 लाख की मदद दी गयी है हालांकि इस मदद को लेने से चन्दन के परिवार ने ये कहते हुए मना कर दिया है  की जिस समय कासगंज में हिंसा फैली हुई थी तो कासगंज के एमएलए अडिगा में मनोरंजन करने में व्यस्त थे|

इतनी सख्त करवाई हो रही है जिसको देख के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी चिंता सता रही है जो वो ऐसे ब्यान दे रहे है की पुलिस द्वारा करवाई की जाये अन्याय नही| अखिलेश यादव के जिहाद्दियों के साथ और इस ब्यान  से आप अंदेशा लगा सकते है की योगी जी की और से कड़ी कारवाई हो रही है|

इसलिए मेरे बहन भाइयों गद्दारों के इस खेल को समझिये, उनके बहकावे में ना आईये |आपस में लड़ने की बजाय एकजुट रहिये, सरकार अपना काम कर रही है और आगे भी करेगी, अपने नेता पर विश्वास रखिये, मजबूती के साथ डटे रहिये, ये वक़्त सही ग़लत के फैसले करने का नहीं बल्कि एक होकर चलने का है। हमें हमारी ज़िम्मेदारी को समझते हुए अपने नेताओं और देश को मजबूती देनी है न की उनपर सवाल उठाना है|

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button