सुल्तानपुर: धूमधाम से मना कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस

खबर सुल्तानपुर से है, मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस जिला कांग्रेस कमेटी में धूमधाम से मनाया गया।

खबर सुल्तानपुर से है, मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस (Congress) पार्टी का 136वां स्थापना दिवस जिला कांग्रेस कमेटी में धूमधाम से मनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कमेटी में झंडा फहरा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। यहां पार्टी के निर्देश पर वरिष्ठ कांग्रेसियों को माला फूल व शाल पहना कर सम्मानित किया गया । दोपहर बाद जिला कांग्रेस कमेटी से 5 किलोमीटर किसान सम्मान पदयात्रा निकाली गई । पदयात्रा के दौरान मार्ग में पड़ने वाले पार्को में महापुरुषों के चित्र पर कांग्रेसियों ने माल्यार्पण किया।

ये भी पढ़े-कोविड 19 वेव टू के मद्देनजर ज़िला प्रशासन हुआ अलर्ट

तय कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 11:00 बजे जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी प्रांगण में सैकड़ों कांग्रेसियों की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कांग्रेस का ध्वज फहरा कर 136 वें स्थापना दिवस की सभी को बधाई दी । यहां उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी का स्वर्णिम इतिहास सभी कांग्रेसियों के लिए गर्व और सम्मान का विषय है चाहे अंग्रेजों से लड़ाई लड़नी रहो चाहे देश में ऊंच-नीच का भेदभाव समाप्त करना हो चाहे गरीबों दलितों शोषित मजदूरों को अधिकार देने की बात हो हमेशा ही कांग्रेस आगे बढ़कर सभी के सम्मान में खड़ी हुई है । आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में देश में बनी कांग्रेस की सरकार ने देश के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने का काम किया । चीन से युद्ध में पराजय के बाद देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी से प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय किसान जय जवान का नारा देते हुए देश को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाया । पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने कांग्रेस की रीति नीति सिद्धांतों पर चलकर देश को परमाणु संपन्न तो बनाया ही हरित क्रांति बैंकों के राष्ट्रीयकरण जैसे बड़े फैसले लेकर भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की श्रेणी में लाने की शुरुआत की। कांग्रेश पार्टी की सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने 80 के दशक में नए आधुनिक सशक्त भारत के निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाया।

पंचायती राज लाकर जनता के अधिकार को मजबूत किया । पार्टी की अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के देखरेख में बनी मनमोहन सिंह की सरकार में जनता के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए । पिछले 136 सालों में कांग्रेस ने देश के लिए बलिदान दिया । देश को एकजुट रखने के लिए कई ऐतिहासिक कार्य किया । आज देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था , चौथी बड़ी सेना और दुनिया के सबसे बड़े कृषि उत्पादक देशों की श्रेणी में खड़ा है । यह देश की जनता के कांग्रेस पर भरोसे के कारण ही सम्भव हुआ है । झंडारोहण के बाद वरिष्ठ कांग्रेस जनों को जिला अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के बाद किसान सम्मान पदयात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई राजीव गांधी पार्क पर पहुंचकर संपन्न हुई । यहाँ प्रमुख रूप से पूर्व जिला अध्यक्ष विष्णु प्रकाश तिवारी , हरीश त्रिपाठी , हाजी मकसूद आलम , योगेश सिंह , खातून , इंद्र केश शर्मा आदि मौजूद रहे ।

ये भी पढ़े-लखनऊ: BSNL के रिटायर्ड अधिकारी से असलहे के बल पर लूट

पार्टी के स्थापना दिवस पर जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कांग्रेस (Congress) पार्टी में वर्षो से विभिन्न पदों पर रहकर सेवा देने वाले कांग्रेसियों को सम्मानित किया । यहां जिला कांग्रेस कमेटी में पूर्व जिला महासचिव आशिक हुसैन रिजवी , रमेश अग्रहरी , सेवादल के दयाशंकर दुबे , वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामनाथ तिवारी , हौसिला प्रसाद भीम , पीसीसी सदस्य रहे डॉ हृदय राम यादव , राम आयूग पांडेय को फूल माला व शाल पहना कर अभिनंदन किया।

जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी से सैकड़ो कांग्रेसियों के साथ अभिषेक सिंह राणा की अगुवाई में किसान सम्मान पदयात्रा निकाली गई । यह पदयात्रा नॉर्मल चौराहा , राहुल चौराहा , बाधमंडी चौराहा , अन्नू चौराहा , पंचरास्ता , ठठेरी बाजार , चौक , सब्जी मंडी , जिला अस्पताल , बस अड्डा , डीएम तिराहा , दीवानी चौराहा होते हुए राजीव गांधी पार्क में संपन्न हुई।

Report -Santosh Pandey
 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button