ललित मोदी के पिता ने माना कंपनी से जुड़े थे स्वराज कौशल

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल के ललित मोदी से संबंधों में एक और खुलासा हुआ है। स्वराज कौशल, ललित मोदी की कंपनी इंडोफिल में पे रोल पर थे और उन्होंने वित्तीय लाभ भी लिया था। ललित मोदी के पिता केके मोदी ने कौशल के कंपनी से जुड़ने की पुष्टि की है।
हमारे सहयोगी चैनल ‘टाइम्स नाउ’ के पास ललित मोदी की कंपनी द्वारा कौशल को दिए गए ऑफर लेटर की कॉपी है। इसमें कौशल को कंपनी ने डायरेक्टर की जॉब ऑफर की गई थी, जिसे उन्होंने स्वीकार किया था।
हमारे सहयोगी चैनल ‘टाइम्स नाउ’ से बातचीत में INDOFIL के सीएमडी और ललित मोदी के पिता केके मोदी ने इस पूरे मामले में ललित मोदी का बचाव किया, लेकिन साथ ही यह भी पुष्टि की कि कौशल उनकी कंपनी से जुड़े हुए थे।
केके मोदी ने कहा कि ललित मोदी ने स्वराज कौशल को कोई पावर नहीं दी, उन्होंने बस एक प्रस्ताव दिया था। उन्होंने कहा कि ललित ने बाद में उन्हें डायरेक्टर बनाए जाने का प्रस्ताव वापस ले लिया था, इसलिए बोर्ड ने उस पर कभी विचार ही नहीं किया। केके मोदी ने कहा कि मोदी से पूछिए कि उन्होने प्रस्ताव क्यों दिया और फिर क्यों वापस ले लिया था। ।
ED के ‘वॉन्टेड’ ललित मोदी की कंपनी से सुषमा स्वराज के विदेश मंत्री रहते उनके पति स्वराज कौशल के इस कनेक्शन पर कांग्रेस सवाल उठा रही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले की जांच की मांग की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]