15 अगस्त से पहले आतंकी हमलों की चेतावनी, BJP के दफ्तरों पर हमले की आशंका

तहलका एक्सप्रेस, नई दिल्ली। सुरक्षा एजेंसियों ने मुंबई पर हुए आतंकवादी हमलों की तर्ज पर समुद्र के रास्ते आतंकियों के भारत आने की संभावना के बारे में चेतावनी जारी की है। इसके साथ हीसुरक्षा एजेंसियों ने BJP के दफ्तरों पर हमले के बारे में भी चेताया है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऐसी किसी संभावना को रोकने के लिए सुरक्षा बलों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
गृह मंत्रालय ने भी अपनी चेतावनी में कहा है कि आतंकवादी पैरा ग्लाइडर्स के जरिए हवा के रास्ते हमला कर सकते हैं। काबुल जाने वाले विमानों को निशाना बनाने की चेतावनी खासतौर पर किया गया है। इस तरह से हमला करने वाले आतंकी महत्वपूर्ण व्यक्तियों को अपना निशाना बना सकते हैं। अडवाइजरी में गुरदासपुर में हाल में हुए आतंकी हमले, पटना में हुए सीरियल ब्लास्ट समेत अतीत में हुई आतंकी घटनाओं के पीछे पाकिस्तान से सक्रिय चरमपंथी संगठनों का हाथ होने की बात कही गई है। पटना का सीरियल ब्लास्ट मोदी की रैली के दौरान हुआ था। अडवाइजरी के मुताबिक आतंकी दिल्ली के लोटस टेम्पल, नोएडा के मॉल्स, मेट्रो स्टेशंस, रेड फोर्ट, और राजनेताओं को निशाना बना सकते हैं।सभी बलों और राज्य पुलिस को भेजे गए पत्र में मंत्रालय ने 16 अप्रैल के उस इनपुट का उल्लेख किया है जिसमें कहा गया था कि ‘अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट’भारत के खिलाफ उसके नौसैनिक ठिकानों पर हमले की योजना बनाने में सक्रिय रूप से लिप्त है। इसके साथ ही असुरक्षित तटीय स्थल संभावित रूप से उनके निशाने पर हैं। मंत्रालय ने पत्र में कहा है, ‘इस संबंध में कोच्चि स्थित दक्षिणी नौसैनिक कमान (आईएनएस वेंदुरथी), मुम्बई स्थित पश्चिमी नौसैनिक कमान और करवार स्थित नौसैनिक ठिकाने (आईएनएस कदंबा) को निशाना बनाया जा सकता है।’
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]