15 दिनों में ही एक और ट्रेन दुर्घटना, लोकल ट्रेन के चार डब्बे उतरे पटरी से

नई दिल्ली। 15 दिनों के अंदर एक और ट्रेन हादसा हुआ है। एक के बाद लगातार दो ट्रेन हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। मुंबई में अंधेरी-छत्रपति टर्मिनल के बीच गुजरने वाली हार्बर लाइन ट्रेन महीम स्टेशन के पास पटरी से उतर गई है। खबर है कि सुबह करीब 10 बजे ट्रेन के 4 डब्बे पटरी से उतर गए हैं। जिसके कारण वडाला और अंधेरी के बीच भारी ट्रैफिक जाम हो गया है। लेकिन अभी तक के लिए ये अच्छी खबर है कि किसी के मारे जाने और घायल होने की खबर नहीं है।
मुजफ्फरनगर में 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए। इन हादसों से चलते रेलवे बोर्ड चेयरमेन पद से अशोक कुमार मित्तल को इस्तीफा देना पड़ गया है और वहीं रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने भी ट्वीट कर इस्तीफे की पेशकश का संकेत दिया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]