18 साल पुरानी मौत के लपेटे में दिग्विजय सिंह

तहलका एक्सप्रेस ब्यूरो, नई दिल्ली/भोपाल। कांग्रेस नेता सरला मिश्रा की रहस्यमयी मौत के करीब 18 साल बाद इस मामले की सीबीआई जांच की मांग उठी है। सरला मिश्रा के परिवार और बीजेपी ने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। सरला मिश्रा की मौत के समय राज्य के सीएम दिग्विजय सिंह और उनके भाई पर हत्या के आरोप लगे थे।
14 फरवरी 1997 को सरला मिश्रा ने कथित तौर पर खुद को आग लगा ली थी। इससे वह काफी जल गई थीं। सरला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां घटना के करीब पांच दिन बाद उनकी मौत हो गई थी। बुधवार को बीजेपी विधायक विश्वास सारंग ने राज्य के सीएम शिवराज सिंह को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की। सारंग ने कहा कि 27 फरवरी 1947 को तत्कालीन गृह मंत्री चरणदास महंत ने सदनं में सरला केस की सीबीआई जांच की मांग कराने का भरोसा दिलाया था, लेकिन इस बारे में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। सरला के भाई आनंद मिश्रा ने भी बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और मीडिया से सामने उनसे कहा कि क्या इसी तरह राज्य की बेटियों की सुरक्षा की जाएगी? उन्होंने शिवराज सिंह चौहान को नसीहत दी कि आप एक बेटी की मौत की सीबीआई जांच तक नहीं करवा पाए। शिवराज ने अपने कमरे में आनंद से काफी देर तक बात की और सीबीआई जांच का भरोसा दिलाया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]