22 हजार करोड़ के अनुपूरक बजट पर लगी कैबिनेट की मुहर, ‘दृश्यम’ हुई टैक्स फ्री


यूपी विधानसभा का मानसून सत्र 14 अगस्त से शुरू होने वाला है। इस दौरान अखिलेश सरकार अनुपूरक बजट प्रस्ताव पेश करेगी। दरअसल, सरकार के पास फंड की कमी है और साल 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीएम ने कई योजनाएं शुरू की हैं। अनुपूरक बजट पास कराकर सरकार इन्हें पूरा कर सकती है। सीएम अखिलेश यादव ने कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से कहा कि सपा ने घोषणा पत्र में जो वायदे किए थे, उसमे से सभी बड़े वायदे पूरे कर दिए गए हैं। सरकार सबके हितों का ध्यान रख रही है। वहीं, सीएम ने सीतापुर में हुई घटना पर दुख जताते हुए कहा इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।
सीएम ने मिशन 2017 पर अपनी नजर गड़ा दी है। कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में मार्च 1996 तक के नियुक्त दैनिक वेतन, वर्क चार्ज और संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों को स्थायी करने का फैसला लिया गया है। कैबिनेट के इस फैसले से करीब 5507 कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इन 5507 कर्मचारियों में 931 मृतक आश्रित, 2026 हाईकोर्ट के आदेश पर रखे गए कर्मचारी शामिल हैं, जबकि 2550 कर्मचारियों को सामान्य व्यवस्था के तहत रखा गया है।
फोर्थ क्लास कर्मचारियों का ग्रेड-पे बढ़ा
कैबिनेट की बैठक में सचिवालय के फोर्थ क्लास कर्मचारियों का ग्रेड पे बढाने के फैसले पर भी मुहर लगी है। उनका ग्रेड पे 1800 से 1900 कर दिया गया है। साथ ही एसीपी के तहत ग्रेड वेतन 2800 से बढ़ाकर 4200 करने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
बैट्री चालित रिक्शा बांटने के बजट में हुआ संशोधन
सीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट रिक्शा चालकों को मुफ्त बैट्री चालित रिक्शा देने के लिए जहां कैबिनेट में बजट में संशोधन करने पर मुहर लगी है, वहीं पालिका केंद्रीय सेवा नियमावली 2015, पुलिस मोटर परिवहन शाखा अधीनस्थ अधिकारी सेवा नियमावली 2015, उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक सुरक्षा) सेवा नियमावली, सचिवालय कंप्यूटर सहायक सेवा (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2015 और पशु चिकित्सा सेवा नियमावली 2015 को भी कैबिनेट की मंजूरी मिली है।
फिल्म दृश्यम हुई टैक्स फ्री
कैबिनेट की बैठक में हिंदी फिल्म दृश्यम को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। अभी पिछले दिनों लखनऊ दौरे पर आए अजय देवगन ने सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]