86 करोड़ खर्च हुए ‘माया’ के बंगले पर, दिल्ली में भी हैं चार

लखनऊ। यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती के निजी बंगले को बार-बार गिराने और संवारने की वजह से उसकी कीमत बढ़ गई। मायावती ने अपने बंगले को संवारने में 86 करोड़ रुपए खर्च कर दिए। मायावती के शासन के दौरान ही लगाई गई एक आरटीआई के जरिए मायावती के इस शाहखर्ची का खुलासा हुआ था।
मायावती1995 में जब पहली बार मुख्यमंत्री बनीं थीं, तब उन्हें मॉल एवेन्यू का बंगला मिला था। इस बंगले को सजाने-संवारने का काम 2007 में शुरू हुआ, जब वह दूसरी बार मुख्यमंत्री बनीं। यह बंगला पांच एकड़ जमीन में बना है। बताया जाता है कि इस बंगले के कमरे और बाथरूम कई बार बने और कई बार गिराए गए। यह सारा निर्माण कार्य सरकारी खजाने से होता था। इसलिए बार-बार बनाने और गिराने की वजह से भवन के संवारने में आने वाला खर्च बढ़ता चला गया।

किसी एक ही व्यक्ति को चार सरकारी बंगले अलॉट कर दिए जाना कानूनन गलत है, वहीं इनमें निर्माण कराया जाना भी सही नहीं ठहराया जा सकता। सूत्रों के अनुसार मायावती ने दिल्ली में स्थित अपने बंगलों में बगैर किसी मंजूरी के बेहिसाब तरीके से खर्च किया और अनाधिकृत निर्माण कराया।

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :
कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:
हमें ईमेल करें : [email protected]