IND Vs AUS: 12 साल बाद फिर बना भारतीय टीम का ये शर्मनाक रिकॉर्ड…

भारत (India) और आस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सिडनी (Sydney) में टेस्ट मैच (Match) खेला जा रहा है।

भारत (India) और आस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सिडनी (Sydney) में टेस्ट मैच (Match) खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी। तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर कर दिया, जिससे टीम इंडिया को 244 रनों पर ढेर कर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 94 रन की बढ़त बना ली।

भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने मैच (Match) में खराब प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ही अर्धशतक लगा पाए। भारत की पहली पारी के दौरान हनुमा विहारी (4), रविचंद्रन अश्विन (10) और जसप्रीत बुमराह (0) रनआउट हुए। वहीं, 3-3 रन आउट ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

ये भी पढ़ें-Pravasi Bharatiya Divas: भारत की कोरोना वैक्सीन को लेकर PM मोदी ने कही ये बड़ी बात…

मैच (Match) के दौरान भारत की पारी के 68वें ओवर में नाथन लियोन की गेंद पर हनुमा विहारी ने मिड ऑन पर शॉट लगाया और रन के लिए दौड़े तो वहां खड़े जोश हेजलवुड ने डाइव लगाते हुए गेंद को पकड़ा लिया और डायरेक्ट विकेट पर थ्रो मार दी। विहारी अपनी क्रीज में नहीं पहुंच पाए और रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसके बाद पारी के 93वें ओवर में कैमरन ग्रीन की गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मिडऑफ पर खेलकर रन लेना चाहा तो मिडऑफ पर खड़े कमिंस ने कीपर के एंड पर थ्रो किया। जब तक अश्विन क्रीज में पहुंच पाते उससे पहले ही लाबुशेन ने गिल्लियां बिखेर दी थीं।

ये भी पढ़ें-शपथ ग्रहण समारोह से पहले डोनाल्ड ट्रंप को लेकर बाइडेन का बड़ा बयान, बोले- ट्रंप को

फिर पारी के 97वें ओवर में स्टार्क की गेंद पर जडेजा ने शॉर्ट लेग पर खेलकर दो रन लेने की कोशिश की, जो कि मुश्किल था। लाबुशेन ने गेंदबाजी छोर पर डायरेक्ट थ्रो किया, जब तक बुमराह अपनी क्रीज में नहीं पहुंच पाए थे और रनआउट हो गए।

बता दें कि टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई और भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सरेंडर कर दिया। भारत टीम के लिए सिर्फ शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ही अर्धशतक जड़ पाए। रवींद्र जडेजा 28 रनों पर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने 2 विकेट झटके, जबकि मिशेल स्टार्क को एक विकेट लेने में सफलाता मिली। भारत के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए।

बता दें कि भारत के टेस्ट इतिहास में सातवीं बार एक टेस्ट मैच (Match) में तीन या उससे ज्यादा बल्लेबाज रन आउट हुए हैं। पिछली बार 12 साल पहले 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और वीवीएस लक्ष्मण रन आउट हुए थे।

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button