एक्ट्रेस सना खान के निकाह के बाद सुर्खियाें में आये थे मौलाना कलीम सिद्दीकी

मौलाना कलीम सिद्दीकी ग्लोबल पीस सेंटर और जमीयत-ए-वलीउल्लाह के अध्यक्ष हैं । उनको यूपी एटीएस ने मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है

यूपी एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए मौलाना कलीम सिद्दीकी। मौलाना कलीम सिद्दीकी(Maulana Kaleem Siddiqui) ग्लोबल पीस सेंटर और जमीयत-ए-वलीउल्लाह के अध्यक्ष हैं । उनको यूपी एटीएस ने मेरठ जिले से गिरफ्तार किया है। बता दें, एटीएस ने मौलाना कलीम सिद्दीकी(Maulana Kaleem Siddiqui) को धर्मांतरण के मामले गिरफ्तार किया है और पूछताछ के बाद राजधानी लखनऊ में कई बड़े खुलासे किए हैं। एटीएस की मानें तो मौलाना करीम सिद्दीकी को हवाला के जरिए विदेशों से फंडिंग की जाती थी।

इस मामले में मुफ्ती काजी और उमर गौतम को एटीएस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और दोनों से कलीम सिद्दीकी के लिंक मिले हैं। मौलाना कलीम सिद्दीकी का इस्लामिक आलिमों में बड़ा नाम है। टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस सना खान का निकाह कराने के बाद वो काफी चर्चाओं में आए थे।

मुजफ्फरनगर जिले का रहना वाला है मौलाना कलीम सिद्दीकी(Maulana Kaleem Siddiqui) –

64 वर्षीय मौलाना कलीम सिद्दीकी(Maulana Kaleem Siddiqui) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के फूलत गांव के रहने वाले हैं। वो यहां एक मदरसा चलाते हैं जिसका नाम जामिया इमाम बलीउल्लाह इस्लामिया मदरसा है । मौलाना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा फूलत गांव के एक मदरसे में की थी। उन्होंने विज्ञान वर्ग में इंटरमीडिएट पिकेट इंटर कॉलेज खतौली से किया था इसके बाद मेरठ कॉलेज, मेरठ से बीएससी पास की और फिर मौलान ने लखनऊ के नदवतुल उलेमा मदरसे से आलिमीयत की पढ़ाई की है।

वह एक इस्लामिक स्कॉलर हैं साथ ही ग्लोबल पीस सेंटर और जमीयत-ए-वलिउल्लाह के अध्यक्ष भी हैं। मौलाना कलीम पिछले 15 सालों से परिवार समेत दिल्ली के शाहीन बाग में रह रहे है। उनका बड़ा बेटा अहमद सिद्दीकी गांव में ही दूध की डेयरी चलाता है, जबकि छोटा बेटा असजद सिद्दीकी मौलाना कलीम के साथ दिल्ली में ही रहता है। मौलाना कलीम के चार भाइ हैं और इन चार भाइयों में मौलाना कलीम तीसरे नंबर के है।

सना खान ने 2020 में की थी शादी-

आपको बता दें की बॉलीवुड की जानी मानी टीवी एक्ट्रेस सना खान का निकाह 2020 में हुआ था और उनका निकाह कराने वाले भी मौलाना कलीम सिद्दीकी ही थे। सना खान का निकाह कराने के बाद मौलाना करीम ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। सना खान ने अनस सईद से निकाह करने के बाद बॉलीवुड को अलविदा बोल दिया था और उन्होंने पूर्ण रूप से अपना जीवन इस्लामिक कल्चर के मुताबिक व्यतीत करने का फैसला किया था, जो की काफी चर्चा का विषय बना था। सना खान निकाह के बाद से अबतक में वाकई अपना जीवन वैसे ही व्यतीत कर रही जैसा उन्होंने कहा था । वह अच्छी तरह इस्लाम के तौर तरीकों का पालन कर रही हैं ।

दो हफ्ते पहले यानि 7 सितंबर को मौलाना कलीम सिद्दीकी की मुलाकात मुंबई में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से हुई थी। दरअसल, हुआ यूं था की मोहन भागवत के द्वारा राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र सर्वोपरि कार्यक्रम आयोजित किया गया था।और मौलाना कलीम सिद्दीकी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे।आरएसएस प्रमुख मोहन भागवक से मुलाकात के दो हफ्ते बाद ही 22 सितंबर को मौलान को धर्म परिवर्तन मामले में यूपी एटीएस द्वारा मेरठ से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

धर्म परिवर्तन सिंडिकेट चलाने के आरोप में मौलाना कलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी पर समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है की बीजेपी के पास मुसलमानों को परेशान करने के अलावा और कोई काम नहीं है। एडीजी प्रशांत कुमार ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि 20 जून को अवैध धर्मांतरण स्कैन्डल चलाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

लगभग 57 करोड़ रुपए की फंडिंग का आरोप-

इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया था। उमर गौतम और उसके साथियों को ब्रिटिश आधारित संस्था से लगभग 57 करोड़ रुपए की फंडिंग की गई थी, जिसके खर्च का ब्योरा मांगने पर मुलजिम नहीं दे पाए। एडीजी ने बताया कि 22 सितंबर को इस मामले में कलीम सिद्दीकी को छोड़कर कुल 10 लोग गिरफ्तार किया गया था , जिसमें से 6 के खिलाफ विभिन्न तिथियों में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है और 4 के खिलाफ जांच जारी है । उन्होंने बताया कि जांच में तथ्य सामने आए कि मौलाना कलीम सिद्दिकी अवैध धर्मांतरण के जुर्म में हिस्सेदार हैं और विभिन्न प्रकार की शौक्षणिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं की आड़ में यह देश भर में कर रहें हैं , जिसके लिए विदेशों से हवाला के जरिए उन्हें भारी फंडिंग की जा रही है।

एडीजी ने बताया कि अब तक की जांच के जरिए उन्हें धीरे धीरे जानकारी मिल रही है जिसमें से एक जानकारी ये भी मिली है की मौलाना के ट्रस्ट के खाते में एकमुश्त 1.5 करोड़ रुपया मिल है जो की बहरीन से आया है। अब तक की जांच से कुल 3 करोड़ रुपए की फंडिंग के प्रमाण मिला है । बीती रात यानि 22 सितंबर को लगभग 9 बजे मौलाना कलीम सिद्दिकी को उत्तर प्रदेश एटीएस ने मेरठ से गिरफ्तार किया है जिसके बाद उनसे और उनके सहयोगियों से जांच का सिलसिला जारी है ।

ये भी पढ़ें-

 

देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट 

हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :

हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :

कृपया हमें ट्विटर पर फॉलो करें:

हमारा ऐप डाउनलोड करें :

हमें ईमेल करें : [email protected]

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button